Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund News : नारनौंद के युवक ने Japan भेजने के नाम पर आधा दर्जन लोगों से ठगे 80 लाख, नरवाना में मामला दर्ज

Screenshot 2024 0803 091350

Narnaund Kapro youth 80 Lakh fraud Sent to japan

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के युवक को विदेश भेजने व फोरेन कंट्री की नागरिकता दिलाने के नाम पर 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना शहर नरवाना पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर कई लोगों को 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।

 

Japan भेजने के नाम पर आधा दर्जन लोगों से लिए गए पैसे

Narnaund Area Village कापड़ो निवासी नरेश कुमार ने नरवाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि अन्दीप कुमार उसका जानकार था। एक दिन उसका फोन आया। उसने कहा कि वह दुबई में इमीग्रेशन का कार्य करता है और उसके मामा के साले के लड़के के साथ जापान व इंडोनेशिया में भी उन्हें विदेश भेजने का कार्यालय है। जो उसके मामा के साले का लड़का महाबीर कार्य को डील करता है। 

 

 

हिसार के अंदर महाबीर के चचेरे भाई अंकित और विजेंद्र कारोबार संभालते हैं। वह विदेश भेजने का कार्य करते है। फिर अन्दीप से कहा गया कि उसे या उसके किसी रिश्तेदार व जानकार को विदेश जाना हो तो अवगत करा देना। भारत आने के बाद वह नरेश के आफिस में 3-4 व्यक्तियों के साथ आया।

उसने बताया कि उसके साथ विजेंद्र और अंकित हैं। जो उसके मामा के साले के लड़के हैं और ये 2 दोस्त हैं, जो दुबई रहते हैं। कुछ दिन बाद फोन आया कि वह उसे तमौर लल्टी की नागरिकता दिला देगा। गांव में वह उसके घर गया। उसका पूरा परिवार एक साथ था। उसने आश्वासन दिया कि वह कार्य करवा देगा।

उसने कहा कि कोई जानकार जापान जाना चाहता है तो वह उसका वर्क परमिट करवा देगा। उसके दोस्त कृष्ण कुमार मटोर ने अपने लड़के व अपने भांजे का वर्क परमिट करवाने को कहा। अन्दीप ने आश्वासन दिया और पूरी जिम्मेदारी ली। संजीत मटौर व मनीष ने दस्तावेज दे दिए। साथ ही 1-1 लाख रुपए की पेमेंट दे दी।

संजीत ने कहा कि वह धीरे-धीरे पैसे दे देंगे। उसके बाद अन्दीप कुछ दस्तावेज देता रहा और पैसे लेता रहा। अनिल व विकास ने भी अपने जापान के लिए दस्तावेज दे दिए। इसके बाद कुछ और लोगों से भी पैसे दिलवाए, लेकिन इन्होंने किसी को भी विदेश नहीं भेजा। वह अन्दीप के घर पंचायत करते रहे और कहा कि उसने तो कोई पैसा दिया नहीं। फिर वह महाबीर के घर पर उसके भाई विजेंद्र व अंकित मिले।

वह पैसे देने से साफ मना कर गए और उन्हें धमकी दी गई कि महाबीर तो बेदखल है तथा यहां पर दोबारा आने पर जान से भी हाथ धो बैठोगे। नरेश कुमार ने अपनी जमीन व गहने बेचकर ही इन सभी को पैसे दिए है। इस मामले में नरवाना शहर थाना पुलिस ने अन्दीप उर्फ मीना वासी कापड़ो, महाबीर उर्फ छोटू गांव चैनत हाल इंडोनेशिया, विजेंद्र व अंकित वासी चैनत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version