Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Uchana Jind Road Accident News : गांव बड़ौदा में प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर

 

Uchana Jind road private bus and tractor trolley accident

Jind latest News : जींद उचाना मार्ग पर गांव बड़ौदा के पास हादसा ( Uchana Jind Road Accident ) हो गया। उचाना की तरफ से जींद की तरफ जा रहे सीरिया से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली और प्राइवेट बस की टक्कर हो गई। टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनी मत यह रही थी दोनों सधनों की स्पीड कम होने की वजह से कोई बड़ा हादसा या जान माल हानि नहीं हुई।

 

Jind latest News : Baroda Village Private Bus-Tractor Trolley Accident

Uchana Jind Road Accident News : गांव बड़ौदा में प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर

मिली जानकारी के मुताबिक भवन निर्माण सामग्री भरकर एक ट्रैक्टर ट्राली चालक अपने गांव जा रहा था कि जब वह उचाना जींद मार्ग पर गांव बड़ौदा के सांई मंदिर के पास पहुंचा तो डिवाइडर से सड़क पर अचानक बेसहारा पशु आ गया। जब उसने उसे बचाने की कोशिश की तो ट्राली में लोड होने की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। जब ट्रैक्टर चलाने अपने ट्रैक्टर को कंट्रोल करने के लिए ब्रेक लगाए तो पीछे से आ रही बस ट्राली में जा लगी।

बस में सवार यात्रियों में मची चीख पुकार

Uchana Jind Road Accident News : गांव बड़ौदा में प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर
Uchana private bus accident

बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर होते ही बस में सवारी यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत ये रही कि गांव में पहुंचने पर बस की स्पीड काफी कम थी और ट्रैक्टर चालक भी अपने ट्रैक्टर पर नियंत्रण कर चुका था जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।

 

 

बस और ट्रैक्टर ट्राली के टक्कर में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलते ही प्राइवेट बस एसोसिएशन के सदस्य जगत पालवां सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जिस समय बस प्रोटेक्टर ट्राली की टक्कर हुई उसे समय बस सवारी से भरी हुई थी और उसमें करीब ढाई तीन दर्जन लोग सवार थे। अगर हादसा बड़ा होता तो भारी नुकसान हो सकता था।

 

Exit mobile version