Ujjwal Drishti Haryana campaign will be launched from Hisar
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में दृष्टि सुधार से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए जा रहे उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान ( Ujjwal Drishti Haryana campaign ) का शुभारंभ 11 जुलाई को हिसार से किया जाएगा। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव इस अभियान की विधिवत शुरुआत गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ( Gju Hisar ) के रणबीर सिंह सभागार में करेंगी। यह अभियान विशेष रूप से स्कूली बच्चों और बुजुर्गों की आंखों की जांच एवं मुफ्त चश्मा वितरण के लिए संचालित किया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि Ujjwal Drishti Haryana campaign के तहत नेत्र परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे, जहां आंखों की जांच के बाद जरूरतमंद विद्यार्थियों व वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क दृष्टि सुधार चश्मे वितरित किए जाएंगे। इस अभियान का उद्देश्य राज्य में नेत्र स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना तथा दृष्टि दोष को समय रहते चिन्हित कर उपचार उपलब्ध कराना है।
डॉ गहलावत ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेशभर के स्वास्थ्य अधिकारी कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे, जिससे Ujjwal Drishti Haryana campaign की विस्तृत जानकारी सभी जिलों में एक समान रूप से पहुंचाई जा सके। इससे अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने में जिला स्तर पर भी मदद मिलेगी।
शुभारंभ कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य मंत्री आरती राव विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
यह मोबाइल वैन विभिन्न स्थानों पर जाकर जनसंख्या स्थिरीकरण, परिवार नियोजन और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री आरती राव आशा कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जाने वाली रैली को भी रवाना करेंगी, जो आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में भाग लेंगे।