Uklana Mandi 9mm pistol sahit harmit girftar
Uklana Mandi News : उकलाना मंडी से हिसार सीआईए पुलिस टीम ने अगस्त के दौरान सूचना के आधार पर एक युवक को 9mm pistol ( अवैध पिस्तौल ) सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ उकलाना मंडी पुलिस थाने में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एएसआई राकेश कुमार ने जानकारी दी कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि उकलाना अनाज मंडी गेट पर एक युवक अवैध हथियार सहित मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां खड़ा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे काबू कर पूछताछ की गई तो उसकी पहचान हरमीत उर्फ हकीम निवासी सुरेवाला के रूप में हुई।
नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 9mm pistol बरामद हुई, जिसकी मैगजीन से 2 कारतूस मिले। बरामद हथियार व कारतूस को कब्जे में लेकर आरोपी हरमीत उर्फ हकीम के खिलाफ थाना उकलाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।