Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

हिसार टोहाना मार्ग पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े युवक को Hisar Police ने किया काबू,  अवैध पिस्तौल सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद

Hisar police seizes illegal pistol monu tohana arrested

हिसार टोहाना मार्ग पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े एक युवक को हिसार पुलिस की एबीवीटी टीम ने 32 बोर के अवैध पिस्तौल दो मैगजीन और 14 जिंदा कारतूसों सहित काबू किया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने यूक्रेन थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में लगी हुई है। ( Latest News Hisar )

 

हिसार पुलिस की एबीवीटी टीम उकलाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि जब पुलिस टीम लितानी मोड़ के पास थी तो उन्हें सूचना मिली कि हिसार टोहाना मार्ग पर सुरेवाला चौक से हिसार की तरफ एक बाइक सवारी युवक अवैध हथियार लेकर खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही Hisar police टीम हरकत में आ गई और तुरंत ही मौके पर छापेमारी कर दी।

 

पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए सूचना देने वाले के हिसाब से वहां पर खड़ा हुआ दिखाई दिया।  Hisar police ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने जब बाइक सवार युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 32 बोर का अवैध पिस्तौल दो मैगजीन बरामद हुए। पुलिस टीम ने जब मैगजीन को खाली किया तो उनके अंदर सात-सात जिंदा कारतूस भरे हुए थे। पुलिस ने अवैध पिस्तौल और दोनों मैगजीन सहित कारतूसों को अपने कब्जे में ले लिया।

 

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर के वार्ड नंबर 13 निवासी मोनू पुत्र अंग्रेज के रूप में बताइ। सूत्रों का कहना है कि आरोपित मा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक या फिर यह अवैध पिस्तौल और कारतूस किसी को बेचने की फिराक में खड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ उकलाना थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

इस संबंध में Hisar police की एबीवीटी टीम के प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी टीम उकलाना क्षेत्र के गांव में ग्रस्त कर रही थी किसी दौरान सूचना मिली थी की एक युवक हिसार रोड पर अवैध हथियारों सहित खड़ा हुआ है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपित को दो बीच लिया और उसके कब्जे से अवैध पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस की टीम आरोपित से पूछताछ करने में लगी हुई है कि वह किसी वारदात को अंजाम देने वाला था और यह अवैध पिस्तौल और कारतूस कहां से लेकर आया है।

 

 

Exit mobile version