Check Ghotala Case : नगरपालिका उकलाना के फर्जी चेक घोटाले मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 30 हजार रुपये बरामद
नगरपालिका उकलाना से जुड़े लगभग 12 लाख रुपये के फर्जी चेक घोटाले ( Check Ghotala Case Uklana ) के मामले में उकलाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 30,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को पहले ही पकड़ चुकी है।
मामले में जांच अधिकारी ASI राजबीर सिंह ने बताया कि थाना उकलाना में कार्यालय जिला नगर आयुक्त, हिसार से प्राप्त शिकायत व जांच रिपोर्ट में पाया गया कि नगरपालिका उकलाना के फर्जी चेक ( Check Ghotala Case Uklana ) के माध्यम से लगभग 12 लाख का गबन किया गया था। जांच में तत्कालीन सचिव, प्रधान, लिपिक और निजी फर्म Orion Enterprises Ltd. से जुड़े लोगों की संलिप्तता सामने आई।
पुलिस ने जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना उकलाना में 17 जून 2025 को Check Ghotala Case Uklana में मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की गई। पुलिस टीम ने सघन प्रयासों के बाद तीसरे आरोपित ढाणी गारन निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मुकेश कुमार मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपित नीलम (निवासी अग्रोहा) और महेंद्र सिंह (निवासी जाजनवाला, जिला जींद) के साथ गबन के मामले में शामिल था।
आरोपित मुकेश कुमार नीलम का पति है। पुलिस ने उक्त आरोपित मुकेश कुमार से 30 हजार रुपए बरामद किए है। आरोपित को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।