Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

दादी की जमीन पोते ने करवाई धोखाधड़ी से अपने नाम, सास को तहसील में बताया दादी, आरोपित गिरफ्तार | Uklana Mandi News

FB IMG 1729126699157

Hisar Uklana Mandi tahsil Pabra village dadi Land transferred fraud case

Uklana Mandi : पाबड़ा गांव की बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी, पोते ने दादी की जमीन अपने नाम करवाने के लिए सास का लिया सहारा, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज

 

Uklana Mandi News : हिसार जिले के पाबड़ा गांव के युवक ने अपनी दादी की धोखे से जमीन अपने नाम करवाने के मामले में उकलाना थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसकी सास अभी तक फरार है। युवक ने अपनी दादी के आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उसके फोटो की जगह अपनी सास का फोटो लगा लिया था। दादी की डेढ़ एकड़ जमीन अपने नाम करवाने के लिए आरोपित ने तहसील कार्यालय में अपनी सास को खड़ा कर अपनी दादी की जमीन अपने नाम करवा ली थी।


Uklana Mandi : फर्जी आधार कार्ड बनाकर धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम करवाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

मामले की जांच कर रहे एएसआई नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सुमित कुमार ने अपनी दादी की 1.5 एकड़ जमीन धोखे से अपने नाम करवाने के लिए फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था। आरोपी ने पहले अपनी दादी के आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उसमें अपनी सास की फोटो चिपका दी और फिर उकलाना तहसील में दादी के स्थान पर सास को पेश कर जमीन अपने नाम ट्रांसफर करवा ली थी। ( Uklana Barwala News in Hindi )

 

पुलिस ने आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में उकलाना तहसील के रजिस्ट्रार की शिकायत पर थाना उकलाना में दिनांक 17 जनवरी 2025 को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। थाना उकलाना पुलिस ने  पाबड़ा निवासी सुमित कुमार को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है। ( Barwala Hisar News Today in Hindi )

Exit mobile version