Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Veer Motors Rohtak Firing : दिन दहाड़े दुकान के बाहर फायरिंग से सहमा रोहतक, मोबाइल में फोटो दिखा युवक के बारे में पूछा

Veer Motors Rohtak Firing : दिन दहाड़े दुकान के बाहर फायरिंग से सहमा रोहतक, मोबाइल में फोटो दिखा युवक के बारे में पूछा

 


हरियाणा के रोहतक में दिन दहाड़े Veer Motors rohtak के बाहर फायरिंग कर बाइक सवार मौके से फरार हो गए। दिन दहाड़े फायरिंग से रोहतक शहर में भय का माहौल बना हुआ है। पीड़ित का कहना है कि दोपहर को भी दो युवक आए थे और मोबाइल में एक युवक का फोटो दिखाकर उसके बारे में पूछ रहे थे। उसने मना कर दिया तो शाम को बाइक पर सवार होकर आए और फायरिंग कर मौके से भाग गए।

रोहतक के आर्य नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में रचित ने बताया कि उसने गाड़ी खरीदने बेचने का आफिस वीर मोटर्स सुभाश रोड़ रोहतक में किया हुआ है। 23 मई की दोपहर को करीब एक बजे वो अपने आफिस में ही था कि करीब सवा एक बजे दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए आए और अपना मोबाइल फोन निकालकर उसमें एक युवक का फोटो दिखाकर उसके बारे में पूछताछ करने लगे। उसने फोटो देखकर कहा कि वो उसे नहीं जानता तो दोनों युवक ये कहते हुए वहां से साथ वाली गली में चले गए कि इसे गोलियों से छलनी कर देंगे।

रचित ने पुलिस शिकायत में बताया कि शाम को करीब 5 बजे वही दोनों लड़के बाइक पर सवार होकर उसकी दुकान के सामने पहुंचे और हथियार निकालकर फायरिंग कर दी। उसको जान से मारने की नियत से उन्होंने उसके आफिस की तरफ पिस्तौल करके भी फायर किया। गोली चलने की आवाज सुनकर वो बाहर आया तो देखा कि वो दोनों युवक वहां से भाग चुके थे। सड़क पर दो जिन्दा कारतूस व दो चली हुई गोलियों की खोल पड़ी हुई थी। आर्य नगर रोहतक थाना पुलिस ने रचित की षिकायत के आधार पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच षुरू कर दी है।

बीपीएल कार्ड धारकों को जल्द मिलेगा प्लाटों पर कब्जा, कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को दिए आदेश,

Delhi Hisar Highway Accident : दिल्ली हिसार हाइवे पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत,

दीपेंद्र हुड्डा ने डीसी को लगाई फटकार, मीटिंग में सांसद को रिसीव करने नहीं पहुंचे थे डीसी,

परिवार खराटे मारकर सोता रहा, चोरों ने दीवार तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी चुराई,

Exit mobile version