Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Weather Alert in Haryana update : गेहूं सरसों की कटाई पर बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता, शनिवार देर शाम बारिश शुरू

13%20HSR%2012

 खेतों में खड़ी गेहूं की फसल व आसमान में छाए कालेबादल। 

हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़ : मौसम विभाग के अलर्ट ( Weather Alert in Haryana updat )  के मुताबिक 13 अप्रैल की देर शाम को हिसार जिले में बारिश शुरू हो गई। इस बारिश से किसानों के माथों पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही हैं क्योंकि उनके खेतों में गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है और गेहूं की कटाई का सीजन जोरों से चला हुआ है। वहीं सरसो की फसल भी कुछ खेतों में पड़ी हुई है तो कुछ मंडियों में सरकारी खरीद ना होने से पड़ी हुई है। ऐसे में किसानों का चिंतित होना लाजमी है। अगर ज्यादा बारिश हुई तो किसानां के अरमानों पर पानी फिर सकता है। 

देश का पेट भरने वाले अन्नदाता पर मौसम की मार पडऩे से वो काफी चिंतित दिखाई दे रहा है। शनिवार को सुबह से ही तेज हवाएं चल रही थी और आसमान में बादल छाए हुए थे। लेकिन शाम ढलते ढलते बूंदाबांदी शुरू हुई तो किसानों की चिंता बढ़ गई। क्योंकि गेहूं कटाई व सरसों निकालने का काम जोरों से चल रहा है। सरसों की अधिकत्तर फसल को किसान निकाल चुके हैं और मंडी में सरकारी खरीद ना होने से खेतों व मंडी में ढेर पड़े हुए हैं तो गेहूं की फसल की कटाई दो दिनों से ही शुरू हुई है। लेकिन बूंदाबांदी से गेहूं की कटाई रूक गई है और अगर ज्यादा बारिश होती है तो इसमें गेहूं के उत्पादन में तो काफी नुकसान होगा। ऐसे में अगर ज्यादा बारिश होती है तो देश का पेट भरने वाले किसान के सामने ही अपने परिवार का पेट भरने का संकट पैदा हो सकता है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व उनके बेटे बृजेंद्र सिंह के लिए उचाना बना रोड़ा 

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है और खास तौर पर चेतावनी दी गई है कि हरियाणा के कई जिलों में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि सकती है। मौसम विभाग अलर्ट को देखते हुए काफी संख्या में किसान अपने गेहूं की फसल को पूरी तरह से बिना पके ही कटवाने के लिए मजबूर हो रहे हैं ऐसे में उन किसानों को फसल बेचने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उसे फसल में नमी की मात्रा ज्यादा पाई जाती है और खरीदे एजेंसियां ज्यादा काटा काट रही हैं।

ये खबरें भी पढ़ें:- 
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्जसुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
घर बैठे फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें , 

जिले के निजी स्कूल बसें मिली अनफिट, जांच टीम के पास नेताओं व अधिकारियों के बजने लगे फोन, जाने किन किन स्कूल बसों के कटे चालान

हिसार पुलिस ने स्कूल बसों की जांच, हिसार जिले के निजी स्कूल बसों की हालत की रिपोर्ट देख दंग रह जाएंगे अभिभावक, स्कूल संचालकों में मचा हड़कंप  ,

Exit mobile version