Serial killer : ड्राइवरी में दिव्यांगपन आड़े आया तो बन गया सीरियल किलर, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बंगाल, हरियाणा में दिया हत्या की वारदातों को अंजाम

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

When his disability came in the way of driving, and he became serial killer and committed murders in Telangana, Maharashtra, Bengal and Haryana

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Haryana News Today : हरियाणा के रोहतक जिले के गांव मोखरा का रहने वाला ट्रक ड्राइवरी का शौकीन मोखरा गांव का राहुल अपना शौक पूरा नहीं कर पाया। क्योंकि उसकी ड्राइवरी के आगे उसका दिव्यंगपन आड़े रहा था। उसने ट्रक ड्राइवर छोड़कर अपराध की दुनिया में कदम रखा और आज इसका खौफ हरियाणा ही नहीं बल्कि तेलंगाना महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल गुजरात सहित देश के अलग-अलग राज्यों में दिखाई पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि राहुल एक के बाद एक हत्या कर सीरियल मर्डर को अंजाम देता रहा। पुलिस के सामने इन ब्लाइंड मिनट की गुटी को सुलझाना एक चुनौती बना हुआ था। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपित इन वारदातों को ऐसी जगह पर अंजाम देता था जहां पर आसपास कोई ना हो या फिर ट्रेन में लूट कर हत्या करना, महिलाओं से दुष्कर्म कर हत्याएं इत्यादि अनेकों वारदातों को अंजाम दे चुका है। बचपन में गांव में लोगों की साइकिल चुराने वाला कब सीरियल किलर बन गया किसी को कानो कान खबर नहीं हुई।

गुजरात पुलिस के हत्थे चढ़ा रोहतक के गांव मोखरा गांव का रहने वाला सीरियल किलर राहुल उर्फ राहुल जाट की कुंडली अब स्थानीय पुलिस ने भी खंगालनी शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक आरोपित ने जितनी भी वारदात को अंजाम दिया है, वह सभी वारदात दूसरे जिलों में अंजाम दी है। वह लड़कियों व महिलाओं को निशाना बनाता था व उनके साथ दुष्कर्म कर हत्या करता जा रहा था।

यह सीरियल किलर इतना खतरनाक होता जा रहा था कि उसने 25 दिन के दौरान ही पांच हत्याएं कर डाली, जिसके बाद पांच राज्यों की क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीमें आरोपित को पकड़ने में लगी हुई थी। अब 24 नवंबर को वालसाड जिले की पुलिस के यह आरोपित हत्थे चढ़ गया है। आरोपित की छानबीन करने के लिए गुजरात पुलिस की एक टीम रोहतक भी आई थी, जिसमें साइबर हेल्प ली गई, लेकिन आरोपित रोहतक से बाहर था।

पुलिस को चकमा देने में माहिर था राहुल :

एसपी करनराज वाघेला ने बताया कि वह पुलिस को चकमा देने में माहिर था और वह हत्या की वारदात को ऐसी जगह पर अंजाम देता था, जहां कोई आता-जाता न हो और फिर इस तरह मामले में पूरी तरह से ब्लाइंड होते जा रहे थे। इस मामले को सुलझाने के लिए दो हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, इसके बाद यह आरोपित पकड़ में आया है124 नवंबर को जब यह आरोपित पकड़ा तो उसने उस दिन भी सुबह एक महिला की हत्या की थी, यह वारदात सिकंदराबाद की है।

अक्टूबर महीने में आरोपित राहुल जाट ने महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर दी थी। इससे पहले उसने पश्चिम बंगाल में कटिहार एक्सप्रेस में हावड़ा स्टेशन के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति को लूटकर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वहीं कर्नाटक के मुल्की स्टेशन पर आरोपित राहुल ने एक यात्री की हत्या की थी। तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास उसने एक महिला को लूटने के बाद उसकी हत्या कर दी।

ऐसे बन गया सीरियल किलरः गुजरात के जिला वालसाड के एसपी करनराज वाघेला ने बताया कि आरोपित को जब से पकड़ा है, जब से पूछताछ जारी है। आरोपित काफी शातिर है और कुछ भी सही तरीके से नहीं बता रहा। अभी केवल पूछताछ में इतना ही पता चला है कि आरोपित रोहतक के मोखरा खास गांव का रहने वाला है और इसके परिजनों ने बेदखल किया हुआ है। यह पांचवीं कक्षा में था तो जब भी यह अपने साथियों की साइकिलें चोरी कर लेता था और इसके बाद उसने यह क्रम जारी रखा। चोरी की वारदात वह बचपन से देनी शुरू कर दी थी। इसके बाद परिजनों ने उसे परिवार से निष्कासित कर दिया और इनके पिता कर्मवीर का कई वर्ष पहले ही निधन हो चुका है। यह ट्रक चलाने का काफी शोकीन था, इन्होंने ड्राइवर की नौकरी के लिए भी प्रयास किए, लेकिन पैर से दिव्यांग होने के कारण वह ड्राइवर नहीं बन सका, इसके बाद उसने अपराध का रास्ता चुना, फिर उसने हाईवे से लिफ्ट के बहाने या फिर खड़े ट्रक को ही चोरी व लूटना शुरू कर दिया। इसके बाद जहां भी ट्रक में जितना तेल होता, वह उसे वहीं छोड़कर फरार हो जाता था। इसके बाद उसके राजस्थान, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में चोरी-लूटपाट के कुल 13 मामले दर्ज हैं। वह अपना ज्यादातर सफर ट्रेन से करता था और फिर जिस भी महिला पर उसकी नजर पड़ती थी और वह अकेली होती तो उससे दुष्कर्म करता और फिर उसकी हत्या कर देता था।

रोहतक जिले में आरोपित का कोई रिकार्ड नहीं है, लेकिन फिर भी इसके रिकार्ड खंगाले जाएंगे। इसके परिवार में केवल आरोपित मां, एक भाई है, जो पढाई के साथ-साथ जाब भी करता है।

  • उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र, प्रभारी, बहुअकबरपुर थाना।
Bengal and Haryana he became serial killer and committed murders in Telangana Maharashtra When his disability came in the way of driving एसपी करनराज वाघेला कर्नाटक के मुल्की स्टेशन हत्या का मामला ड्राइवरी में दिव्यांगपन आड़े आया तो बन गया सीरियल किलर तेलंगाना तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास महिला की हत्या का मामला पश्चिम बंगाल में कटिहार एक्सप्रेस में हावड़ा स्टेशन के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति को लूटकर चाकू मारकर हत्या पुलिस को चकमा देने में माहिर बंगाल महाराष्ट्र महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या हत्या की वारदातों को अंजाम हत्या के ब्लाइंड मर्डर में तब्दील हत्या मामले को सुलझाने के लिए दो हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच हरियाणा में दिया हत्या की वारदातों को अंजाम

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link