Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

कौन बनेगा नारनौंद का विधायक? चुनाव 2024 में जनता का मुड, वोट करें अपने मनपसंद उम्मीदवार को

Who will become MLA in Narnaund Assembly elections 2024?

हरियाणा न्यूज, नारनौंद/ सुनील कोहाड़ : नारनौंद विधानसभा चुनाव में इस सीट को लेकर टिकट के दावेदारों ने भागदौड़ मचानी शुरू कर दी हैं। सब नेता अपनी अपनी आलाकमान के सामने अपनी मजबूती पेश करने में लगे हुए हैं। भाजपा पार्टी की तरफ से इस सीट पर पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु पर दाव खेल सकती हैं। वहीं चचाएं हैं कि कैप्टन की टिकट कटती है तो बिजेन्द्र लोहान प्रमुख दावेदारों में से एक हैं।
वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस सीट के लिए दर्जनों लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया हुआ है। लेकिन कांग्रेस की टिकट मुख्यत: जस्सी पेटवाड़, डॉक्टर अजय चौधरी व पूर्व विधायक प्रोफेसर रामभगत के खाते में जा सकती है।
[socialpoll id=”2943927″]
जबकि इनेलो की तरफ से उमेद लोहान चुनावी दंगल में उतरे हुए हैं तो जजपा ने अभी तक अपने पत्ते तो नहीं खोले हैं। परंतु कयास लगाए जा रहे हैं कि जिला पार्षद अमित बूरा को जेजेपी नारनौंद विधानसभा सीट से चुनावी रण में उतार सकती है।

जींद अलग अलग सड़क हादसों में दो की मौत, एक हांसी रोड़ पर हादसा, दूसरा पिंडारा फ्लाइओवर के पास, एक मृतक की नहीं हुई पहचान

अगर अन्य की बात करें तो नारनौंद विधानसभा चुनाव को चुनावी मैदान में उतरने वाले अन्य प्रत्याशी बड़ा ही रौचक बना सकते हैं। लेकिन जनता का मुड क्या कहता है इसके लिए एक सर्वे हरियाणा न्यूज की तरफ से किया जा रहा है। जिसमें आप अपना ऑनलाइन वोट कर स्थिति को कुछ हद तक स्पष्ट कर सकते हैं कि नारनौंद विधानसभा 2024 का रण कांग्रेस बनाम बीजेपी होगा या कोई तीसरा इसका फायदा उठा ले जाएगा।

Exit mobile version