Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Heroin/Chitta in Hisar : हिसार में हेरोइन/चिट्टा सहित महिला काबू, पुलिस रिमांड में उगलेगी राज

Screenshot 2025 0419 164851

 

विकास नगर से एक महिला काबू, 8.48 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद


नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए पड़ाव चौकी पुलिस ने विकास नगर हिसार से एक महिला को काबू (Woman arrested with heroin/chitta in Hisar)  कर 8.48 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


ASI शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम सूचना के आधार विकास नगर हिसार पहुंची तो गली में एक महिला खड़ी दिखाई दी। पुलिस टीम में शामिल महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अंबेडकर बस्ती निवासी सुशील बताया। नियमनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मोजुदगी में महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा तलाशी लेने पर उक्त सुशीला के कब्जे से एक पॉलिथीन की थैली से 8.48 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त सुशीला के खिलाफ थाना शहर हिसार में एनडीपीएस एक्ट एक तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपित महिला से आगामी गहन पूछताछ जारी है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हरियाणा में डॉक्टर का कारनामा, अस्पताल के डॉक्टर ने गर्भाशय में छोड़े गर्भनाल के टुकड़े, महिला की मौत,

हिसार में गाड़ियों में लगी आग, धूं धूं कर जली कई गाड़ियां,

हिसार ट्रांसपोर्ट ऑफिस के बाहर ट्रक से चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार,

Exit mobile version