Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar Cantt market : कैंट मार्केट में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, सामान जब्त

Screenshot 2025 0605 103620

Yellow paw used against encroachment in Hisar Cantt market

नोटिस के बाद भी कैंट मार्केट के दुकानदारों ने नहीं हटाया था अतिक्रमणः डा.प्रदीप हुड्डा

नगर निगम हिसार, बीएंडआर और एनएचएआई की टीमों ने संयुक्त रूप से हिसार कैंट के सामने स्थित Hisar Cantt market में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने इस कार्रवाई को लेकर विरोध भी जताया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई निरंतर चलाई गई।

 

अभियान के दौरान कैंट के सामने की Hisar Cantt market में दुकानदारों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण हटाया गया। जिसके लिए दुकान की परिधि से बाहर रखे सामान को जब्त किया गया। इसके साथ दुकान की परिधि से बाहर बनाए गए चबूतरे, पेड़ी, शैड इत्यादि को पीले पंजे की सहायता से हटाया गया।

अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा ने कहा कि यह अभियान तीनों विभागों के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। इस दौरान Hisar Cantt market में अस्थाई किये गये कब्जों को हटाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान चलाने से पूर्व 15 दिन से लगातार मुनादी करवाकर दुकानदारों को अपनी परिधि में सामान रखने के लिए सूचित कर दिया गया था। परंतु सूचित करने के बाद भी दुकानदारों ने न तो शैड हटाए और न ही सीढी व चबूतरे हटाए।

screenshot 2025 0605 1036346540291459118223628
Hisar Cantt market में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा चला कर ध्वस्त करते हुए।

जब टीम पहुंची तो लगभग दुकानदारों ने सामान दुकानों के बाहर रखा हुआ था। जिससे आने-जाने वालों व यातायात में काफी परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि कैंट के सामने सड़क के दोनों और पूरी तरह से अतिक्रमण हटाया गया। अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने लिखित में कैंट के सामने की मार्केट के मेन रोड से अतिक्रमण हटाने को लेकर शिकायत दी थी।

जिसमें लिखा कि सेना के वाहनों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है क्योंकि इस रोड पर अतिक्रमण बहुत ज्यादा है, जिसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसको लेकर तीनों विभागों ने संयुक्त रूप अतिक्रमण हटाने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि अगर कोई दुकानदार अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान पुलिस विभाग के कर्मचारी, अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, एमई अमित बेरवाल, जेई रित्विक, जेई राजकुमार, सीएसआई. राजकुमार, एएसआई कपिल सहित तहबाजारी टीम के अलावा बीएंडआर के अधिकारी व कर्मचारी, एनएचआई के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

 

 

 

 

Exit mobile version