Data operator hangs himself, accuses two employees of harassing him in suicide note
सत्यवान ने सुसाइड नोट में आफिस के दो अकाउंटेट पर मानसिक रूप से परेशान करने का लगाया आरोप
हरियाणा न्यूज हिसार: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP office Hisar) के कार्यालय की पार्किंग में डाटा एंट्री आपरेटर 43 वर्षीय सत्यवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सत्यवान के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने आफिस के दो अकाउंटेट पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने फ्रिजर में जगह न होने पर अग्रोहा मेडिकल कालेज भेज दिया।
मूलरूप से भिवानी के मिताथल गांव निवासी सत्यवान 2004 से एचएसवीपी के कार्यालय में ठेकेदार के माध्यम से डाटा एंट्री आपरेटर था। दो साल से कौशल रोजगार के तहत नौकरी करता था। उसका बड़ा भाई सतीश भी यहीं जेई है। सतीश एचएसवीपी का कर्मचारी नेता भी है। सत्यवान वीरवार शाम करीब आठ बजे तक जब घर नहीं पहुंचा तो उसका भाई आफिस आया।
जहां पार्किंग में उसे वह फंदे पर लटका मिला। मामले में पुलिस को सूचित किया। सिविल लाइन थाना प्रभारी, डीएसपी सतपाल यादव और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें उसने दो अकाउंटेंट पर मानसिक रूप से परेशान कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी निर्मला ने कहा कि सत्यवान मानसिक रूप से परेशान था। उसका इलाज भी चला हुआ है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने दो कर्मचारियों पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच जारी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.