Veterinarian dies in road accident in Bhuna, accident happened between Dahaman and Baijalpur
![]() |
बाइक को टक्कर मारने वाला ट्रक व मृतक पशु चिकित्सक कुलदीप। |
हरियाणा न्यूज/भूना: भूना क्षेत्र के गांव दहमान बैजलपुर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, इस हादसे में बाइक सवार पशु चिकित्सा के का बाइक ट्रक से टकरा गया और बाइक सवार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही दहमान गांव में मातम छा गया। क्योंकि मृतक गांव दहमान का रहने वाला था और वह किसी कार्य से बाइक पर सवार होकर गुरुवार के शुभ है अपने गांव से भूना जा रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक भूना क्षेत्र के गांव दहमान निवासी 32 वर्षीय कुलदीप पशु चिकित्सक के रूप में कार्य करता था। वो गुरुवार के सुबह करीब 5 बजे अपने गांव से भूना जाने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। जब वह दहमान बैजलपुर मार्ग पर पहुंचा तो बाइक की टक्कर ट्रक से हो गई और कुलदीप टक्कर लगने से सड़क पर गिर गया जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
राहगीरों ने इसकी सूचना एंबुलेंस और मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो चुका था। इसकी सूचना मिलते ही भूना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
मृतक पशु चिकित्सक कुलदीप शादीशुदा था और उसके दो बेटे हैं जिनमें से बड़े बेटे की उम्र 8 साल और छोटे बेटे की आयु करीब 6 साल बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें :-
हांसी में नवविवाहिता जोड़े की हत्या के मास्टर माइंड काबू, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा, पुलिस रिमांड पर भेजा,
टोहाना में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी की पीट पीटकर हत्या, भीड़ ने गाड़ियों को किया आग के हवाले,
जींद में व्यक्ति की अज्ञात परिस्थितियों में मौत, दोस्तों पर हत्या का संदेह,
विदेशी महिला से दोस्ती करना युवक को पड़ा भारी, इंडिया में घूमने में मदद के बहाने ठगे रुपए
प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज बंद करने का ऐलान,
फोन करने वाले ने कहा, महेंद्रा शोरूम पर फायर करने वाले बोल रहे हैं, दो करोड़ चाहिए,
हिसार बस स्टैंड और नागरिक अस्पताल स्थानांतरण के विरोध के उठे स्वर,
मनरेगा के तहत गांवों में कच्चे रास्ते कराए जाएंगे पक्के, Under MNREGA, kutcha roads in villages will be paved,
हिसार पुलिस ने सुलझाई चोरी की 6 वारदात 7 को काबू, जाने किन-किन चोरी की वारदातों का हुआ पर्दाफाश,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.