Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

यूरिया के कट्टे का वजन फिर घटा : 50 से 40 किलो का रह गया यूरिया खाद का बैग, जाने यूरिया के बैग का भाव

weight of the bag of urea decreased again: bag of urea fertilizer remained from 50 to 40 kg

Screenshot 2024 0112 063739
मांगों को लेकर प्रदर्शन करते किसान। 

हरियाणा न्यूज हिसार : संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर किसानों का चल रहा धरना 9वें दिन वीरवार को भी जारी रहा। अध्यक्षता मुकेश मलिक उमरा व महेंद्र सिंह बैंदा ने संयुक्त रुप से की। संचालन राजीव मलिक व अनिल बैदा ने किया।

जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिन और रात कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे हैं, पर सरकार व प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा। किसानों से कोई बातचीत करना तो दूर की बात, बल्कि प्रशासन किसानों को परेशान करने पर तुला है। प्रांतीय प्रधान रणवीर सिंह मलिक ने कहा कि एमएसपी तो दूर अब यूरिया के कट्टे का वजन भी 40 किलो कर दिया गया और कीमत वहीं रखी गई है। इसके लिए भी किसानों को लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

किसान नेता दिलबाग हुड्डा ने कहा कि जब तक किसानों को पूरा मुआवजा, आवारा पशुओं पर पूर्ण रोक, नहरों में दो हफ्ते पूरा पानी, नरमा कपास की खरीद एमएसपी पर शुरू नहीं होगी। तब तक अनिश्चितकालीन धरना व आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर श्रद्धानंद राजली, सुरेंद्र मान, हवा सिंह झाझड़िया, सतबीर गढ़वाल, सूबेसिंह बूरा, जसवीर सूरा डाया, राकेश ढाकन कुलेरी, ईश्वर सिंह ग्रेवाल, दशरथ मलिक, राजू खरड़, हर्षदीप सिंह गिल, वेद भगाना, कैलाश उमरा, सोमबीर पिलानिया आदि मौजूद रहे।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

छात्राओं के गुमनाम पत्र मामले को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन 

जींद की सड़कों पर उतरे बेरोजगार युवा, लोकसभा चुनाव से पहले रोजगार नहीं तो वोट नहीं 

हरियाणा में फिर रुके ट्रकों के पहिए ; हिसार, जींद, भिवानी में स्टेयरिंग छोड़ो अभियान शुरू 

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उकलाना और बरवाला हल्के में की घोषणाएं

हरियाणा में रेल कर्मचारी बैठे भूख हड़ताल हरियाणा, जाने वजह | Railway employees sitting on hunger strike in Haryana

Exit mobile version