https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

वर्ल्ड जूनियर गर्ल्स बॉक्सिंग में सिल्वर मैडल जितने पर हांसी में हुआ विनी मलिक का स्वागत

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

 Vinni Malik welcomed in Hansi after winning silver medal in World Junior Girls Boxing

हुड्डा सरकार बनने पर फिर से लागू होगी पदक लाओ पद पाओ की की खेल नीति: प्रेम सिंह मलिक 

हरियाणा न्यूज़  हांसी : हांसी के गांव ढंढेरी की बेटी विनी मलिक के वर्ल्ड जूनियर गर्ल्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जितने पर हांसी में भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह मलिक ने विनी मलिक का स्वागत किया। मलिक ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के सीएम बनने के बाद फिर से लागू होगी पदक लाओ पद पाओ की खेल नीति। गर्ल्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता अर्मेनिया देश में 21 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक हुई थी। इसमें विनी मलिक का मुकाबला कजाकिस्तान, ग्रीक, टरीनाडो व टोबागो व उज्जबेकिस्तान के साथ हुआ था।
 विनी मलिक ने अपनी सभी फाइट बहुत अच्छी स्किल व होंसले के साथ खेली व सिल्वर मैडल हासिल किया। इसमें विनी मलिक ने 57 किलो ग्राम भारवर्ग में भाग लिया। विनी मलिक की इस उपलब्धि पर गांववासियों व कोच राजेश श्योराण ने भी आशीर्वाद व बधाई दी। विनी मलिक ने अपनी इस उपलब्धि से अपने गांव, प्रदेश तथा देश सहित अपनी यूनिवर्सल बॉक्सिंग एकैडमी हिसार का नाम रोशन किया है, जहां वह 9 वर्षों से कोच राजेश श्योराण के पास कोचिंग ले रही हैं। विनी का पारिवारिक बैकग्राऊंड खेलों से जुड़ा है। विनी का छोटा भाई यश मलिक पिस्टल शूटिंग करता है। यश मलिक ने भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीते हैं व अभी नैशनल खेलने गया है। 
विनी का लक्ष्य और अच्छी तैयारी करके आगामी प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने का है। इसके बाद खेलो हरियाणा में 13 साल में अंडर 20 में गोल्ड मैडल जीता। सभी स्कूली प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल हासिल किए। जूनियर एशियन चैम्पियनशिप ओमान जॉर्डन में मात्र  14 वर्ष में सबसे छोटी में चैम्पियन बनी। प्रेम सिंह मलिक ने कहा कि विनी मलिक ने हमारे हल्के का नाम पुरे देश में किया। विनी मलिक को ट्रैक्टर में बैठा कर उनके गांव में ले जाया गया जहां पर उसका जबरदस्त स्वागत किया। इस मौके पर सरपंच संदीप मलिक, जिला पार्षद मोहित मलिक, धर्मपाल मलिक, कर्ण सिंह, पूर्व सरपंच ओम,प्लेयर मलिक, जयबीर फोजी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://pertawee.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading