woman died during treatment at Sahara Hospital Ratia, family members created a ruckus and police locked the hospital. 

बुखार के चलते सोमवार को करवाया था महिला को अस्पताल में दाखिल

सहारा अस्पताल पर ताला लगाते हुए पुलिस।

हरियाणा न्यूज फतेहाबाद: फतेहाबाद जिले के सहारा अस्पताल ( Sahara hospital Ratia ) में उपचार के दौरान देर रात्रि एक महिला की मौत हो गई इसके बाद मृतका के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। महिला की मौत होते ही अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए। हंगामा में को देखते हुए पुलिस ने अस्पताल पर ऐतिहातन ताला लगा दिया और शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। (Ratia news today

घटना की जानकारी देते हुए मृतका के परिजन।

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद जिले के रतिया शहर के पुराना बाजार एरिया की रहने वाली शीला को बुखार की शिकायत हो गई थी। बुखार के चलते शीला को उपचार के लिए रतिया के टोहाना रोड पर स्थित सहारा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। रात को शीला की तबीयत खराब हुई तो डॉक्टर के कहने पर काम कंपाउडर में इंजेक्शन दिया। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगने के बाद शीला की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई और 2 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई। ( police locked the hospital

मृतका शीला रानी के परिचित जानकारी देते हुए।

उन्होंने जब इस बारे में डॉक्टर से कहा तो डॉक्टर और वहां पर तैनात स्टाफ बहाना बनाकर मौके से भाग गया। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि मामले से बुखार के चलते डॉक्टर और उसके कंपाउंडरों के लापरवाही के कारण जो गलती इंजेक्शन दिया गया है उसके कारण शीला की मौत हुई है इसको लेकर उन्होंने हंगामा कर दिया। पुलिस ने शीला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं सहारा अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार होने और मृतका के परिजनों के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने अस्पताल पर ताला जड़ दिया। ( latest News Ratia )

पुलिस अस्पताल पर ताला जड़ते हुए।

संबंध में रतिया सिटी थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि सहारा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान महिला की मौत की सूचना मिली थी। मटका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर और उसके कंपाउंडरों के लापरवाही के कारण जो गलत इंजेक्शन दिया गया है उसके कारण महिला की मौत हुई है। परिजनों के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि और अस्पताल में मौजूद सबूतों से कोई छेड़खानी ना कर सके इसके लिए अस्पताल पर ताला लगा दिया गया है। ( Fatehabad news in Hindi )

खास खबर पढ़ें :- 
अजीब संयोग: कारगिल शहीद का जन्मदिवस और शहादत दिवस 9 जून ,
Rohtak ki News: रोहतक में गोली मारकर युवक की हत्या, सोमवार शाम को खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला शव ,
Hisar News Today: मिट्टी में खून से लथपथ मिला युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान, हत्या का मुकदमा दर्ज,
Hisar News Today: अफीम तस्कर को 10 साल की कैद व ठोका 1 लाख रुपए जुर्माना,
Hansi News: पीएनबी बैंक के एटीएम को तोड़ा
Hansi News: चपरासी और माली संभालते हैं क्लर्क का काम, EO ने क्लर्क को लगाई फटकार,
गंगवा गांव के पास हादसा, सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की मौत ,
किसानों ने हिसार सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी के घर बोला धावा, जाने किस बात को लेकर किसान पहुंचे सांसद के आवास,


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading