Four vehicles collided on Hisar Chandigarh Highway
पुलिस टीम और ग्रामीणों ने बचाव अभियान चलाकर वाहनों में फंसे लोगों बाहर निकाला
हरियाणा न्यूज कलायत : कलायत के गांव खरक पांडवा के पास सोमवार को चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर सुबह अचानक धुंध के कारण कैथल की तरफ से कतार में आ रहे चार वाहन टकरा गए। हादसे की वजह ग्रामीण निर्माणाधीन एक्सप्रेस हाई-वे पर सड़क सुरक्षा के संकेतक न होना बता रहे हैं। इसके चलते पिछले काफी समय से हादसे की संभावना मार्ग पर बनी रहती है।
आपस में टकराए वाहनों में से एक वाहन पलटी खाता हुआ खाई में जाने से बाल-बाल बच गया। वाहनों में बुरी तरफ फंसे लोगों के बचाव के लिए किसान व आसपास से गुजर रहे राहगीर आगे आए। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी।
थाना प्रबंधक रोहताश कुमार के निर्देश पर मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी जयभगवान सिंह ने पुलिस टीम व लोगों की मदद से स्थिति नियंत्रित करने का कार्य शुरू किया। हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हुए। जबकि यात्रा कर रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर धुंध व अंधेरे के बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा सुरक्षित यात्रा के लिए कोई ठोस प्रबंध नहीं किए गए हैं।
HSSC Group D Result Update : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ग्रुप डी का सीईटी रिजल्ट घोषित करने को लेकर आई अपडेट
जुगाड़ के सहारे आवागमन को सुचारु रखने के दावे किए जा रहे हैं। इसके चलते निरंतर हादसे की संभावना संबंधित क्षेत्र में बनी रहती है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले नेशनल हाई-वे पर गांव कैलरम में इसी तरह कई वाहन आपस में टकरा गए थे। इस हादसे में जहां वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए वहीं एक युवक जख्मी हो गया था। इसी दौरान जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए थे। कुछ दिन तो मार्ग पर सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारी हरकत में दिखे बाद स्थिति जस की तस हो गई।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















