17 students of Holy Field School Narnaund won gold in Math Olympiad
HBN News Haryana : साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में Holy Field School Narnaund के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल में क्षेत्र का जलवा कायम करते हुए लाजवाब प्रदर्शन कर अपने स्कूल व नारनौंद क्षेत्र का नाम रोशन किया है। होली फील्ड स्कूल नारनौंद के छात्र इससे पहले भी अनेक प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।
Holy Field School Narnaund के प्राचार्य जगत वत्स ने बताया कि कक्षा छठी से लक्ष्मी, नेहा और निशिता ने गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस जीता। सातवीं कक्षा से राज सिंह, इशिता और प्रतीक ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया। आठवीं कक्षा से हर्षिता गिरधर, तमन्ना और हर्षिता ने बाजी मारी।
नौवीं कक्षा से वंशिकाए राधिका और नमन ने गोल्ड मेडल जीता। दसवीं कक्षा से अतिका, केशव और रितिका ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ग्यारहवीं कक्षा से महेश, समीर और सार्थक ने गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया।
विद्यालय के चेयरमैन एडवोकेट दिनेश मोर और महासचिव जयवीर मोर ने सभी विजेता छात्रों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। विजेता बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सभी अभिभावकों को भी बधाई दी गई। प्राचार्य जगत वत्स ने कहा कि गणित ओलंपियाड छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और कौशल बढ़ाने का बेहतरीन अवसर देता है। इस अवसर पर गणित विभाग से सरिता, विक्रांत, अनुराधा, पूनम, प्रियंका और आंचल सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
17 students of Holy Field School narnaund won gold in Math Olympiad
Students of Holy Field Model Senior Secondary School narnaund performed brilliantly in the International Math Olympiad organized by Science Olympiad Foundation. School Principal Jagat Vats said that Lakshmi, Neha and Nishita from class VI won the Gold Medal of Excellence. Raj Singh, Ishita and Pratik from class VII also won gold medals. Harshita Girdhar, Tamanna and Harshita from class VIII won.
Vanshika, Radhika and Naman from class IX won gold medals. Atika, Keshav and Ritika from class X also performed well.Mahesh, Sameer and Sarthak from the class received Gold Medal of Excellence.
School Chairman Advocate Dinesh Mor and General Secretary Jaiveer Mor appreciated the hard work of all the winning students and teachers. Medals and certificates were given to the winning children. All the parents were also congratulated. Principal Jagat Vats said that Mathematics Olympiad gives students a great opportunity to showcase their talent and enhance their skills. On this occasion, all the staff members including Sarita, Vikrant, Anuradha, Poonam, Priyanka and Anchal from the Mathematics Department were present.