58वीं राज्य स्तरीय School khel pratiyogita रेवाड़ी में शुरू – योगासन व तलवारबाजी मुकाबले

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

58vi rajya stariya school khel pratiyogita


Rewari News Today : रेवाड़ी में कोनसीवास रोड स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को 58वीं राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता (school khel pratiyogita ) का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में हरियाणा के सभी 22 जिलों के हजारों खिलाड़ी योगासन तथा तलवारबाजी के मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी सुभाषचंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता राज इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने की।

 

58वीं राज्य स्तरीय School khel pratiyogita रेवाड़ी में शुरू – योगासन व तलवारबाजी मुकाबले

  रेवाड़ी में प्रदेश भर से पधारे खिलाडिय़ों तथा प्रभारियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की खेल नीति की बदौलत यहां की समृद्ध खेल संस्कृति निरन्तर निखर रही है। सच्ची खेल भावना ही एक अच्छे खिलाड़ी की प्राथमिक पहचान होती है। इस अवसर पर उन्होंने खेल भावना से ओतप्रोत एक मोटिवेशनल गीत सुनाकर खिलाडिय़ों को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव (school khel pratiyogita ) के कुशल प्रबंधन, संयोजन व संचालन में जुटे प्रतिनिधियों की ओर से खिलाडिय़ों के खेल मुकाबलों के अलावा ठहराव आदि को भी आयोजन समिति की ओर से पूरी प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।

  शिक्षा विभाग के डीपीसी राजेंद्र शर्मा ने प्रदेश भर से आए खिलाडिय़ों के सम्मान में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए खेल भावना को रेखांकित किया। साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा के कुशल मंच संचालन में मधुरकंठी मानवी भारद्वाज के स्वागत गान से प्रारंभ हुए उद्घाटन सत्र में मेजबान विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की योग खिलाड़ी नव्या व तनिष्का ने मनोहरी योग प्रस्तुतियों के माध्यम से खिलाडिय़ों का स्वागत किया गया। राष्टï्रीय योग खिलाड़ी तानी सारण ने प्रदेशभर से आए प्रतिभागी खिलाडिय़ों तथा प्रभारियों को खेल भावना की शपथ दिलवाई।

 School khel pratiyogita के उद्घाटन सत्र पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, संतोष तंवर, राजबाला, राजेश वर्मा, प्राचार्य मनोज कुमार, मेजबान विद्यालय के निदेशक हेमंत सैनी, आचार्य कुलदीप सिंह, योगाचार्य डॉ राकेश छिल्लर,एईओ भूपेंद्र यादव, एईईओ सुनील कुमार ने विभिन्न प्रभार संभाले।


इस अवसर पर एईओ भूपेंद्र यादव ने बताया कि इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महोत्सव (school khel pratiyogita ) में योगासन प्रतियोगिताओं में अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर-19 वर्ग में लडक़े तथा लड़कियों दोनों वर्गों के मुकाबले होंगे, जबकि तलवारबाजी में लडक़े तथा लड़कियों के केवल अंडर 17 वर्ग में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में हरियाणा के सभी 22 जिलों से 660 लडक़े, 660 लड़कियां तथा 176 प्रभारी अधिकारी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि तलवारबाजी के सभी मुकाबले दिल्ली रोड स्थित राव तुलाराम स्टेडियम के सभागार में आयोजित किए जाएंगे, जबकि योगासन प्रतियोगिताओं का आयोजन कोनसीवास रोड स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में होगा। उन्होंने बताया कि डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं विशेषज्ञ इस राज्य स्तरीय महोत्सव में विभिन्न प्रभार संभाल रहे हैं।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading