Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Cyber Fraud in Hisar : हिसार में साइबर फ्राड से 94 हजार रुपए ठगी , राजस्थान से महिला गिरफ्तार

15HSR01

94 thousand rupees were swindled from cyber fraud in Hisar



Hisar News : हिसार साइबर थाना पुलिस ने साइबर फ्राड ( cyber fraud in Hisar) के जरिए बैंक अकाउंट से 94 हजार रुपए ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए राजस्थान के झुंझुनू से एक महिला को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने आरोपित महिला से पूछताछ करने के बाद उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हिसार साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के तहत 94000 की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ साल बाद राजस्थान के झुंझुनू निवासी कमला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि जी खाते में पैसे ट्रांसफर हुए थे वह खाता इस महिला का था और इसने अपना खाता किसी दूसरे को प्रयोग करने के लिए दिया हुआ था। पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपितों के बारे में सुराग लगाने में लगी हुई है लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक अल आरोपियों तो तक नहीं पहुंच पाई है।

 

जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट से ट्रांसफर किए गए 94 हजार रुपए उक्त आरोपित महिला कमला के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए। महिला ने अपना अकाउंट आगे किसी ओर को दे रखा है। इस केस में आगामी गहन जांच जारी है। आरोपित महिला को पूछताछ उपरांत अदालत में कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


गौरतलब है कि साइबर थाना हिसार में बालावास निवासी मनोज कुमार ने उसके बैंक अकाउंट से 94 हजार रुपए की नकदी किसी अज्ञात लिंक द्वारा निकाले जाने के बारे में शिकायत दी। शिकायत में उसने बताया कि उसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक अकाउंट है। 11 नवंबर 2023 को किसी अज्ञात ने उसके बैंक अकाउंट से किसी अनजान लिंक के जरिए 94 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने दी गई शिकायत पर साइबर थाना में केस दर्ज किया गया था।

बरवाला में हाईवे किनारे झाड़ियां में मिला महिला का लावारिस हालत में शव, नहीं हुई पहचान,

हिसार में साइबर ठग ने Selling VIP Mobile Numbers Online का झांसा देकर 45670 रुपये हड़पे, आरोपित यूपी से गिरफ्तार,

क्या आपकी पत्नी आपसे या आपके पैसे से प्यार करती है, पैसे और जमीन ज्यादा से प्यार करने वाली पत्नियों से रहे सावधान,

 

Exit mobile version