Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हिसार में साइबर ठग ने Selling VIP Mobile Numbers Online का झांसा देकर 45670 रुपये हड़पे, आरोपित यूपी से गिरफ्तार

FB IMG 1673577495284 1

Cyber thugs in Hisar grabbed Rs 45670 on pretext of selling VIP mobile numbers online

VIP मोबाइल नंबर देने के नाम पर की 45670 की ठगी


 Hisar News : VIP मोबाइल नंबर बेचने ( selling VIP mobile numbers online) के नाम पर की गई 45 हजार 670 रुपए की ठगी मामले में आरोपित को उत्तर प्रदेश से हिसार साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने सिरसा जिले के एक व्यक्ति को वीआईपी मोबाइल नंबर देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया था। पुलिस इस मामले में एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। 


मामले में जांच अधिकारी एएसआई गोविंद सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी किशन जायसवाल ने अपने एक साथी सोनेलाल के साथ मिलकर सिरसा निवासी हर्षवर्धन से VIP मोबाइल नंबर देने के नाम पर 45 हजार 670 रुपए की ठगी की थी। जिसके बारे में हर्षवर्धन ने हिसार साइबर थाना में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि 8 जुलाई 2021 को उसके व्हाट्सएप पर VIP नंबर की सूची आई, जिसमें से उसने एक मोबाइल नंबर खरीदने की इच्छा जाहिर की। जिस पर नंबर बेचने वाले ने 30 हजार रूपये की डिमांड की। 9 जुलाई को शिकायतकर्ता ने 5 हजार रुपए भेज VIP मोबाइल नंबर बुक करवाया और पोर्टिंग कोड के लिए 23 हजार रुपए और भेजे। साथ ही शिकायतकर्ता से VIP मोबाइल नंबर के पेंडिंग बिल के लिए 9670 रुपए ट्रांसफर करवाए गए। साथ ही कमीशन और पोर्टिंग कोड भेजने के लिए 8 हजार रुपए और भिजवाए। पैसे ट्रांसफर होने के बाद VIP मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने वाले ने शिकायतकर्ता का फोन नहीं उठाया और व्हाट्सएप चैटिंग को भी डिलीट कर दिया। इस तरह शिकायतकर्ता से VIP मोबाइल नंबर देने के नाम पर कुल 45 हजार 670 रुपए की ठगी की गई।

पुलिस ने दी गई शिकायत पर साइबर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत 20 मार्च 2022 को हिसार साइबर थाना में कैसे दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने मामले में अब तक दो आरोपितों की गिरफ्तारी की है। आरोपित सोनेलाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और हाल ही में गिरफ्तार आरोपित उत्तर प्रदेश के जोनपुर के नौनारी निवासी किशन जायसवाल को पूछताछ उपरांत अदालत में कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

बरवाला में लावारिस हालत में झाड़ियों में मिला महिला का शव, नहीं हुई पहचान,

Cyber Fraud in Hisar : हिसार में साइबर फ्राड से 94 हजार रुपए ठगी , राजस्थान से महिला गिरफ्तार,

क्या आपकी पत्नी भी करती है पैसे से प्यार तो हो जाएं सावधान,

Exit mobile version