Accident in Hisar civil hospital :
सिलेंडर में लगा कनेक्टर फटने से नर्स और सिक्योरिटी गार्ड घायल
Haryana News Hisar Today : हिसार के नागरिक अस्पताल में बुधवार को ऑक्सीजन सिलेंडर के ऊपर लगे कनेक्टर अचानक फट गया जिसके कारण वहां पर मौजूद नरेश और एक सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में नर्स के दोनों हाथों में कट लगा है तो सिक्योरिटी गार्ड के भी गहरी चोटें आई हैं। इस धमाके के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़ताल मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार के नागरिक अस्पताल स्थित प्रसूति गृह और मातृत्व वार्ड के लेबर रुम में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर को जब नर्स सुषमा चेक कर रही थी तो सिलेंडर के ऊपर लगा कनेक्टर अचानक से फट गया जिसकी वजह से सुषमा के दोनों हाथों में गहरे कट लग गए। साथी सुषमा के पास खड़े सिक्योरिटी गार्ड बलराम के भी कट लगे बताए जा रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनंद फाइनेंस में डॉक्टरों ने गांधी रूप से घायल नर्स सुषमा और सिक्योरिटी गार्ड बलराम का उपचार शुरू कर दिया। गहरे कट लगने की वजह से नर्स सुषमा के दोनों हाथों में टांके लगाए गए हैं। वही सिक्योरिटी गार्ड बलराम को भी मरहम पट्टी की गई है।
![]() |
| Hisar civil Hospital प्रसूति गृह |
अस्पताल में पहले भी हो चुके हैं इस तरह के हादसे
अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर में दो-तीन बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं। क्योंकि सिलेंडर ज्यादा भारी होने के कारण यह पता करने के लिए की सिलेंडर में ऑक्सीजन कितनी बची है इसके लिए बार-बार चेक करना पड़ता है और चेक करते समय ही यह हादसा हुआ है।
ये भी पढ़ें : बाप ने बेटी को गोलियों से भूना, अस्पताल में युवती की मौत | Father shoots daughter with bullets
नरकीय जीवन जीने को मजबूर सरसौद गांव के ग्रामीण : प्रशासन नहीं ले रहा सुध
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.



















