Accident in Meham, Meham college student died in accident
हरियाणा न्यूज महम : महम-गोहाना रोड पर हुए सड़क हादसे में परीक्षा देकर लौट रहे चिड़ी गांव वासी एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसान के हवाले कर दिया। गांव चिड़ी वासी ग षि ने बताया कि वहअपने दोस्त राकेश के साथ महम में बी. ए की परीक्षा देने के लिए गया था। उन्हें एक शादी कार्यक्रम में भी एक साथ जाना था।
इसलिए वह राकेश को देखने के लिए लाखन माजरा आ रहा था कि अचानक गोहाना रोड पर स्थित एक निजी स्कूल के पास केन्टर चालक ने लापरवाही करते हुए राकेश की बाइक को टक्कर मारी। बाइक अनियंत्रित होकर सामने आ रही एक और बाइक से टकरा गई जिससे राकेश रोड पर जा गिरा और उसे गंभीर चोटें आई।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी लेकर पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद राकेश को पी.जी.आई. रोहतक रैफर कर दिया। वह राकेश को लेकर पीजीआई रोहतक पहुंचे और वहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद राकेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद केन्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






















