Abtak Haryana News

राई में हादसा: ट्रक में टकराने से टक्कर में स्कूटी सवार की मौत

Accident in Rai: Scooty rider dies after colliding with truck.

हरियाणा न्यूज राई : सोनीपत जिले के गांव राई के पास जीटी रोड पर चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही स्कूटी ट्रक में टकरा गई। हादसे में स्कूटी चालक की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। वह दिल्ली से मुरथल के ढाबों पर खाना खाने आ रहे थे। राई थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

दिल्ली के आनंद पर्वत बलजीत नगर स्थित पंजाबी बस्ती निवासी रिदम ने बताया कि वह अपने दोस्त वैस्ट पटेल नगर स्थित राजस्थान कॉलोनी निवासी अंश उर्फ लाला के साथ स्कूटी पर सवार मुरथल के ढाबों पर खाना खाने के लिए आ रहे थे। स्कूटी को अंश चला रहा था और वह पीछे बैठे था। जब दोनों रात करीब 1 बजे राई के पास स्थित अशोका विवि के सामने पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते उनकी स्कूटी आगे ट्रक में टकरा गई।

हादसे में दोनों घायल हो गए। अंश को ज्यादा चोट लगी थी। उनके साथही उनका तीसरा साथी अभिषेक अपनी स्कूटी पर चल रहा था। अभिषेक ने हादसे के बाद दोनों को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने अंश उर्फ लाला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिदम के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

आज की हरियाणा की ताजा खबरें:- 

नारनौंद क्षेत्र का फौजी जम्मू कश्मीर में शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार

रेवाड़ी में जींद जिले के युवक ने लगाया फंदा, जेब से मिला सुसाइड नोट, तीन दिन पहले पत्नी गई थी गांव, प्राइवेट फैक्ट्री में करता था नौकरी,

जींद में सेंट्रल बैंक लूटने का आरोपित साढ़े तीन साल बाद गिरफ्तार

नारनौंद में लोगों ने लगाया जाम, गंदे पानी की निकासी नहीं होने से परेशान लोगों ने लगाया जाम

हांसी में बाइक सवारों ने रास्ता पूछने के बहाने पिस्तौल तान की लूट, मामला दर्ज,

केएमपी पर हादसे में घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, गाड़ी की बैटरी, मोबाइल फोन व नगदी चोरी

Rohtak Jile Ki News : सुनारियां गांव के युवक पर जानलेवा हमले करने के मामले में 3 गिरफ्तार

हरियाणा-पंजाब बार्डर पर किसानों की हलचल हुई तेज, बार्डर खुलते ही करेंगे दिल्ली कूच

Sonipat Crime News: गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से मौत, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप,

Exit mobile version