Accused arrested from Punjab in Narnaund in fraud case of Rs 1 lakh
नारनौंद में एक लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को साईबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पंजाब के फिरोजपुर जिले के सिलेविंड निवासी हरप्रीत के रुप में हुई है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद कर उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
हांसी साइबर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने बताया कि नारनौंद निवासी सुनील कुमार के अनुसार 22 अप्रैल को दोपहर उसके मोबाइल पर फोन आया और जान पहचान को आवाज निकाल कर परिवार का हाल चाल पूछा। आरोपी नारनौंद निवासी लोकेश की आवाज में बात कर रहा था। इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि उसके मामा के लड़के का ऑपरेशन होना है। उसने आपके खाता में एक लाख रुपए जमा करवाए हैं।
आरोपी ने एक लाख रुपये जमा होने का फर्जी एस.एम.एस. भी उसके पास भेज दिया। ये रुपए आरोपी ने किसी दूसरे गूगल पे नंबर पर भेजने का कहा। इसके बाद सुनील ने अलग-अलग नंबरों से आरोपी द्वारा दिए गए नंबर पर एक लाख रुपये जमा करवा दिए। इसके बाद सुनील लोकेश के पास गया और कहा कि उसने रुपए डलवा दिए हैं। इस पर लोकेश ने कहा कि उसने तो रुपये मांगे ही नहीं। तब सुनील को पता चला कि उसके साथ एक लाख रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ है।
सुनील ने हांसी साईबर थाना पुलिस में इसकी शिकायत दी थी। हांसी साईबर थाना पुलिस ने मामले के एक आरोपी पंजाब के फिरोजपुर जिले के सिलेविंड निवासी हरप्रीत को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















