Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

America टैरिफ के मुद्दे पर Kumari Selja ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Photo 1753997695208

आने वाले समय में अमेरिका भारत पर व्यापारिक मोर्चे पर दबाव बनाएगा: कुमारी सैलजा

 

America trade pressure on India Kumari Selja Statement

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद Kumari Selja ने America द्वारा भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ और दंडात्मक शुल्क पर कहा कि आज एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि भाजपा सरकार की तथाकथित ‘व्यक्तिगत कूटनीति’ और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मौन रहकर सम्मान पाने की रणनीति पूरी तरह विफल रही है। भारत की चुप्पी ऐसे ही रही तो आने वाले समय में अमेरिका भारत पर व्यापारिक मोर्चे पर दबाव बनाएगा। हमारी विदेश नीति व्यक्तिगत संबंधों पर नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और राष्ट्रीय हितों पर आधारित होनी चाहिए।

 

विदेश नीति व्यक्तिगत संबंधों पर नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और राष्ट्रीय हितों पर आधारित होनी चाहिए

America टैरिफ के मुद्दे पर Kumari Selja ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
PM Narender Modi

मीडिया को जारी बयान में MP Kumari Selja ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही एक बात कहती आ रही है कि प्रधानमंत्री में America के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बोलने का साहस नहीं है और इसका प्रत्यक्ष परिणाम यह होगा कि आने वाले समय में अमेरिका भारत पर व्यापारिक मोर्चे पर दबाव बनाएगा। दुर्भाग्य से, शाम होते ही अमेरिका द्वारा लगाया गया यह टैरिफ उसी चेतावनी की पुष्टि करता है। 

 

 

America टैरिफ के मुद्दे पर Kumari Selja ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kumari Selja latest News

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि कांग्रेस स्पष्ट करना चाहती है कि राष्ट्रहित केवल विदेशी नेताओं के साथ मंच साझा करने या भव्य शोभायात्राओं से सुरक्षित नहीं होता, बल्कि एक निडर, संतुलित और दूरदर्शी विदेश नीति से ही हमारे हित सुरक्षित हो सकते हैं। यह वही नीति है जिसे भारत ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में दृढ़ता के साथ अपनाया था, जब भारत ने न केवल अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा की बल्कि विश्व मंच पर सम्मान भी अर्जित किया।

 

MP Kumari Selja ने कहा है कि आज आवश्यकता है इस बात की है कि भाजपा सरकार America से ठोस और पारदर्शी वार्ता करे, भारतीय उद्योग, कृषि और छोटे व्यापारों पर बढ़ते दबाव को कम करे तथा हमारी अर्थव्यवस्था के हितों की रक्षा करे।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह समझना चाहिए कि विदेश नीति व्यक्तिगत संबंधों पर नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और राष्ट्रीय हितों पर आधारित होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी भारत के उद्योगपतियों, किसानों और मजदूरों के साथ खड़ी है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह America द्वारा लगाए गए दंडात्मक शुल्कों का तत्काल समाधान खोजे और भारत की अर्थव्यवस्था को किसी भी प्रकार की क्षति से बचाए।

 

 

MP Kumari Selja ने कहा कि यह सरकार लगातार दोस्ती के बाद दोस्ती करती रही और आज हमें ये दिन देखने पड़ रहे हैं। यह शुरुआत है बुरे दिनों की है। इस देश के नौजवानों को नौकरी चाहिए। अर्थव्यवस्था बेहतर होगी तो रोजगार मिलेगा। अगर इस तरह की रुकावट होगी तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था का क्या होगा?

Exit mobile version