Hisar Barwala SSC MTS Jobs fraud Case Update
Hisar News Today : SSC-MTS Jobs और अन्य नौकरियों में दिलवाने का झांसा देकर लगभग 27 लाख 80 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में Hisar police ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दो आरोपित बिजली निगम में नौकरी करते हैं जबकि एक आरोपित बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने मुख्य आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया है।
SSC MTS के तहत सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
आर्थिक अपराध शाखा हिसार के उप निरीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि थाना बरवाला में 10 जून 2025 को सुभाष चन्द्र निवासी खरक पूनिया, तहसील बरवाला द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसे जयभगवान पुत्र रमेश निवासी खरक पूनिया, जो बिजली विभाग में ALM के पद पर कार्यरत है, आरोपितों ने तीन वर्ष पूर्व SSC-MTS Jobs और अन्य नौकरियों में नियुक्ति दिलवाने का झांसा देकर लगभग 27 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की।
GDS भर्ती व खेल कोटे के नाम पर ठगी
उन्होंने बताया कि जयभगवान ने सुभाष से दस्तावेज व पैसे लेकर कई बार SSC-MTS Jobs दिलवाने के बहाने दिल्ली बुलाया और अंततः एक फर्जी जॉइनिंग लेटर भी भेजा, जो जांच में नकली पाया गया। इस मामले में जयभगवान ने विकास पुत्र जय नारायण निवासी लक्ष्मी विहार कॉलोनी बरवाला, जो DHBVN बरवाला में LDC के पद पर कार्यरत है, तथा एक अन्य आरोपी ओमप्रकाश निवासी तेंदुआ, जिला रांची (बिहार) से मिलवाया, जिन्होंने भी सुभाष व उसकी पत्नी को GDS भर्ती व खेल कोटे के नाम पर ठग लिया।
उप निरीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा की टीम जिसमें उप निरीक्षक जितेन्द्र, उप निरीक्षक राजबीर और उप निरीक्षक बेड प्रकाश ने उक्त आरोपियों विकास (DHVBN में LDC), जयभगवान (बिजली विभाग में ALM), और ओमप्रकाश (तेंदुआ, बिहार) को रांची से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने विकास और ओमप्रकाश को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और जयभगवान को आगामी कार्रवाई हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। हिसार पुलिस आमजन से अपील करती है कि सरकारी नौकरी संबंधी किसी भी प्रस्ताव को जांचे-परखे बिना स्वीकार न करें तथा किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की सूचना तत्काल पुलिस को दें।