Narnaund Bass Firing Case Update
Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के बास गांव के युवक पर फायरिंग (Bass Firing ) कर जानलेवा हमला करने के मामले में बास थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया अवैध पिस्तौल गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया जहां से मुख्य आरोपित संदीप उर्फ बच्ची को पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि दूसरे आरोपित प्रवीण को जेल भेज दिया गया।
थाना बास में तैनात सब इंस्पेक्टर महेन्द्र ने बताया कि आरोपि
तों ने दिनांक 29 जुलाई 2025 की रात को
बास खुर्द निवासी धर्मेन्द्र पुत्र सुरजभान को नजदीक बस स्टैण्ड बास खुर्द व्हाटसप कॉल कर बुला लिया था। बाद में इनकी आपस में कहा सुनी हो गई थी जिसमें तैश में आकर आरोपितों ने धर्मेन्द्र पर जान से मारने की नियत से
उस पर दो गोली
( Bass Firing
) चला दी थी। उन गोलियों से धर्मेन्द्र बच गया था। दोनो गोली
धर्मेंद्र की गाड़ी में लगी थी।
थाना बास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए
धर्मेंद्र की हत्या प्रयास मामलें में ( Bass Firing ) आरोपित बास खुर्द निवासी सन्दीप उर्फ बच्ची पुत्र दयानंद व प्रवीन पुत्र रणधीर निवासी बास खुर्द को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपितों के कब्जे से वारदात
में प्रयोग मोबाइल फोन, गाड़ी व एक पिस्टल बरामद कर Bass Police
ने अपने कब्जे में
ले लिया है। आरोपि
तों को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार प्रवीन को जेल भेज दिया व सन्दीप को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरो
से गहनता से पुछताछ की जावेगी।