Madan Heri Sharab theka firing case narnaund news
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव मदन हेड़ी स्थित शराब ठेके पर फायरिंग करने के मामले में बास थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपितों ने शराब ठेकेदार से फिरौती मांगने का दबाव बनाने के लिए फायरिंग कर दी थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
गांव मदन हेड़ी शराब ठेकेदार से फिरौती लेने के लिए अपना राग दिखाकर दबाव बनाने के प्रयास में फायरिंग करने के मामले में बास थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा शराब ठेके पर फायरिंग मामले में हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव गंगाना निवासी आशीष पुत्र नरेश, जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव खरेंटी निवासी अंकित पुत्र जगपाल और जींद जिले के ही गांव कंडेला निवासी विक्रम पुत्र सत्यनारायण को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बास थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
इस संबंध में बास थाना में तैनात एवं जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर योगेंद्र से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को मदन हेड़ी गांव के शराब ठेके पर फिरौती मांगने के मकसद से फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गांव कंडेला निवासी विक्रम ने शराब ठेके पर फायरिंग करने वाले आरोपितों को हथियार सप्लाई किए थे। इस मामले में दो मुख्य आरोपितों सहित हथियार सप्लाई करने वाले विक्रम को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।