Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Narnaund News : नारनौंद में कार सवार पर फायरिंग, पुरानी रंजिश में मारपीट कर की फायरिंग

Narnaund Bass Firing News: नारनौंद हत्या प्रयास मामले में दो गिरफ्तार

Narnaund Bass firing News : बडाला रोड़ पर फायरिंग 

Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र के गांव बास में पुरानी रंजिश को लेकर कार सवार युवक के साथ उसके ही गांव के दो युवकों ने मारपीट की और उसके बाद फायरिंग (Bass firing )  करने का मामला सामने आया है। गोली लगने से युवक बाल बाल बच गया जबकि गोली उसकी कार में जा लगी। इस वारदात के बाद युवक ने अपने गाड़ी में भाग कर जान बचाई और सीधा पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 

हिसार जिले के गांव बास खुर्द निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में सवार होकर किसी कार्य से सोरखी गांव गया हुआ था। जब मंगलवार की रात को करीब वह अपनी गाड़ी से वापस गांव आ रहा था तो रास्ते में गांव के ही संदीप उर्फ बच्ची का फोन आया और उसे मिलने के लिए Bass Badala Road पर बुला लिया। जब वह वहां पर पहुंचा तो संदीप उर्फ बच्ची व गांव वास खुर्द निवासी प्रवीण स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठे हुए थे और दोनों शराब के नशे में थे। ( Bass firing News)

 

धर्मेंद्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके वहां पहुंचते ही संदीप व प्रवीण उसके साथ गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। जब वह उनके चाम से बच कर निकलने लगा तो संदीप उर्फ बच्ची ने पिस्तौल निकाला और उसके ऊपर गोली (Bass firing ) चला दी। गोली लगने से वह बाल बाल बच गया लेकिन गोली उसकी गाड़ी को टच कर गई। वह अपनी जान बचाते हुए अपनी गाड़ी लेकर वहां से भाग कर बास पुलिस थाने पहुंचा।

 

 

 

Narnaund area के बास थाना पुलिस ने धर्मेंद्र की शिकायत पर गांव बास खुर्द निवासी संदीप उर्फ बच्ची और प्रवीण के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। धर्मेंद्र ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी संदीप पूर्व बच्चों के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी और इसी को लेकर वह बार-बार यह कह रहा है कि तू बड़ा बदमाश हो गया है और उसके बाद से वह उससे रंजिश रखे हुए हैं।

Exit mobile version