Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Narnaund Shadi Harsh Firing : गढ़ी शादी में फायरिंग मामले की जांच करेगी हांसी CIA, बारात में फायरिंग का मामला

Narnaund shadi harsh firing case cia hansi

Narnaund shadi harsh firing : नारनौंद क्षेत्र के गांव में शादी में बंदूक से फायर करना तीन लोगों पर भारी पड़ गया है। पुलिस ने शादी के फोटो और वीडियो को अपने कब्जे में लेकर मामले की गहनता से जांच की और तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने अब इस मामले को हांसी सीआईए पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है इस मामले की जांच अब सीआईए पुलिस करेगी। लेकिन शादी के 8 महीने भी जाने के बाद भी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक Narnaund उपमंडल के गांव गढ़ी में जैनावास निवासी अंकित की बारात आई हुई थी। अंकित की शादी में शामिल होने के लिए भिवानी जिले के गांव भेरा निवासी हर्ष भी अपने दोस्तों के साथ आया हुआ था। शादी समारोह के दौरान हर्ष ने हिसार के शिव नगर निवासी सतपाल शर्मा की बंदूक से हवाई फायर ( shadi harsh firing ) किए थे। गनी मत यह रही की हर्ष दोबारा किए गए फायरिंग से किसी को जान माल की हानि नहीं हुई। लेकिन शादी समारोह में इस तरह से फायरिंग करना कानूनी अपराध है और आए दिन शादी समारोह में इस तरह से फायरिंग होने से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

गांव गढ़ी में शादी में आई बारात के दौरान shadi harsh firing के फोटो और वीडियो पुलिस के हाथ लग गए। जिनके आधार पर बास थाना पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अपनी जांच के दौरान आरोपितों की पहचान की और भेरा निवासी हर्ष, शिव नगर हिसार निवासी सतपाल शर्मा व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने ये सारी कार्रवाई गुप्त सूचना और मिले सबूतों के आधार पर अमल में लाई गई है।

 

Narnaund की बास पुलिस का दावा है कि पुलिस के पास गांव गढ़ी में जैनावास निवासी अंकित की बारात में 17 फरवरी को हुई shadi harsh firing के फोटो व वीडियो हैं और उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की गई है। पुलिस सबूत के तौर पर इन्हें अदालत में पेश करेगी जो आरोपितों को सजा दिलवाने में मदद करेंगे।

 

Narnaund Shadi Harsh Firing : गढ़ी शादी में फायरिंग मामले की जांच करेगी हांसी CIA, बारात में फायरिंग का मामला
Hansi SP Amit Yashvardhan

इस संबंध में हांसी के एसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि शादी समारोह में हुई फायरिंग के मामले में बस थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था और जांच के दौरान इस मामले में तीन लोगों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने सबूत को आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि shadi harsh firing मामले की जांच अब Hansi CIA Police को सौंपी गई है और आगामी जांच सीआईए पुलिस हांसी द्वारा की जाएगी और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शादी समारोह व अन्य पार्टियों में जश्न मनाते हुए हर्ष फायरिंग करना कानूनी अपराध है। लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों के साथ-साथ शादी समारोह का पार्टियों में हर्ष फायरिंग नहीं करना चाहिए। इसे जान माल का नुकसान हो सकता है और यह कानूनी अपराध भी है।

Exit mobile version