अनिल मान ने कहा भाजपा ने युवाओं का रोजगार और किसानों का हक छीनने का किया काम, चुनाव में जनता भाजपा को सिखाएगी सबक

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Anil Mann said that BJP has taken away the employment of youth and the rights of farmers, people will teach BJP lesson in the elections , Hisar News,

भाजपा ने किसानों की आवाज को दबाने का हर हथकंडा अपनाया जो आज किस हक से वोट मांग रही है : अनिल मान

Haryana News Today : हिसार जिले के नलवा हल्के से कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल मान ने रविवार को हलके के आजाद नगर के विभिन्न क्षेत्रों, पनिहार, चौधरीवास, कम्युनिटी सेंटर, देवां, सैक्टर-15 हिसार, हिंदवान, गोरछी, सरसाना, रावलवास खुर्द, पटेल नगर, प्रोफेसर कालोनी, गंगवा आदि का दौरा कर वोट की अपील की। इस दौरान उनका भव्य स्वागत हुआ। अनिल मान ने एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देवांश वालिया सुपुत्र धर्मपाल वालिया को कांस्य पदक जीतने कर आजाद नगर (हिसार) में पहुंचने पर उनका स्वागत किया तथा प्रदेश का नाम रोशन करने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अनिल मान ने कहा कि भाजपा सरकार ने कौशल रोजगार के नाम पर युवाओं से उनका रोजगार छीनने का काम किया है। युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी देने की बजाय भाजपा ने उन्हें भ्रमित करने का काम किया है। पढ़े-लिखे व काबिल युवाओं को ग्रुप सी, ग्रुप डी में उलझा कर रख दिया है। इसके बावजूद भी हरियाणा बेरोजगारी के मामले में एक नंबर पर है। इससे साबित हो जाता है कि भाजपा सरकार में युवाओं के साथ कितना अन्याय किया जा रहा है। वहीं किसानों के हकों को कुचलने में इस सरकार ने सारें हदें पार कर दी। अपने हकों के लिए शांतिपूर्वक धरना देने दिल्ली जा रहे किसानों के रास्ते में इस सरकार ने बैरिकेट्स, कीलें, लगाने का काम किया तथा किसानों पर लाठी, गोली व आंसू गैस चलाकर उन पर जुल्म-ज्यादती की गई। अपने साथ हुए इस अन्याय व अत्याचार को न ही तो प्रदेश का युवा भूला है और न ही किसान। वह बस इसी चुनाव के फैसले की घड़ी का इंतजार कर रहा था। अब लोग अपनी वोट की ताकत से भाजपा को ऐसा सबक सिखाएंगे कि वह दोबारा कभी सत्ता का मुंह नहीं देख पाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग को तोडऩे का काम किया। आज हर आदमी यह चाहता है कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएम बनें। कांग्रेस के 10 साल के राज में कभी कोई आंदोलन नहीं हुआ लेकर वक्त गवाह है कि भाजपा के राज में आंदोलन की आग में पूरा हरियाणा जला था। आज भाजपा के लोग किस हक से वोट मांगने आते हैं। उन्होंने कहा कि जब किसान आंदोलन के दौरान मेरे 750 किसान भाई शहीद हो गए तब भाजपा सरकार कहां थी। उस समय भाजपा ने किसानों की आवाज दबाने के लिए हर हथकंडा अपनाया था। इसके अलावा जब पुलवामा में 40 सेना के जवान शहीद हो गए थे जब भी भाजपा सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया उसकी कोई जांच तक नहीं बिठाई।
उन्होंने कहा कि आज हर दूसरी या तीसरी मौत कैंसर से हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने झूठे वादों से जनता को लुभाने का प्रयास किया उन्होंने कहा था कि सबके खातों में 15-15 लाख रुपये आएंगे, बुलेट ट्रेन चलाएंगे लेकिन आज तक किसी के खाते में एक भी रुपया आया हो तो बताओ। इससे साबित होता है कि बीजेपी की सरकार जुमलों की सरकार है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी और प्रदेश नई विकास की राह पर चलेगा।
अनिल मान ने कहा कि सबसे अधिक भेदभाव नलवा हलके केे भोले-भाले लोगों के साथ हुआ जिन्हें आज तक बिजली, पानी, अच्छी सडक़ों तथा शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं तक के लिए तरसना पड़ रहा है। वर्तमान विधायक ने हलके को विकास के मामले में कई वर्ष पीछे धकेल दिया है। उनका अधिकतर समय या तो विधानसभा में बीता या फिर अपनी राजनीतिक गोटियां फिट करने में हलके की जनता की उन्हें कोई परवाह नहीं थी। अनिल मान ने कहा कि लेकिन हलके के लागों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं जैसे ही नलवा हलके से कांग्रेस की भारी जीत होगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने मैं पूरे हक व दबाव से हलके के अधूरे पड़े कामों व समस्याओं को हल करवाने का काम करूंगा। मान ने कहा कि आप लोग आने वाली 5 अक्टूबर को हाथ के निशान का बटन दबाकर भारी मतों से जीत दिलाने का काम करें मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि नलवा हलका विकास के मामले में प्रदेश के अग्रणी हलकों में से एक होगा।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading