Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Hisar Fraud Case: कंपनी और ग्राहकों के साथ 43 लाख की धोखाधड़ी, कर्मचारी गिरफ्तार, 5 दिन के पुलिस रिमांड में उगलेंगा राज

IMG 20251015 WA0006

Ashwani Cables company Hisar fraud case      

Haryana News Hisar    

अश्वनी केबल्स प्राइवेट लिमिटेड, हिसार में 43 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने कंपनी और ग्राहकों से की गई धोखाधड़ी की वारदात कबूल कर ली है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।

 


जांच अधिकारी ASI रवींद्र ने बताया कि शिकायतकर्ता कंपनी अश्वनी केबल्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्राप्त लिखित शिकायत में बताया गया था कि कंपनी में कार्यरत कर्मचारी प्रदीप बिसला पुत्र रणधीर सिंह बिसला, निवासी 1785, प्रथम तल, सेक्टर 14, हिसार ने कंपनी की यूज़्ड कार डिवीजन में सेल्स मैनेजर के रूप में कार्य करते हुए मार्च 2025 से जुलाई 2025 के बीच लगभग कंपनी और ग्राहकों का करीब ₹ 43 लाख की राशि का गबन किया।

 


जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने ग्राहकों से प्राप्त वाहन बिक्री की राशि कंपनी खाते में जमा न कर, अपने पास रख ली तथा बिना निर्धारित प्रक्रिया के कई वाहनों की डिलीवरी भी कर दी। शिकायत प्राप्त होने के पश्चात पुलिस ने तत्परता से जांच आरंभ की। जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप बिसला निवासी सेक्टर 14, हिसार से गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा धोखाधड़ी की बात स्वीकार की गई है।

 

 

पुलिस ने आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की जांच आरंभ कर दी है, ताकि धोखाधड़ी में संलिप्त अन्य संभावित तथ्यों एवं रकम की वसूली सुनिश्चित की जा सके।

Exit mobile version