Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

नारनौंद में पशु खरीद कर 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी, आरोपित जींद से गिरफ्तार | Narnaund News

Screenshot 2025 0706 211809

 

Narnaund News : धोखाधङी से लाखों रुपए की भैंस खरीदने मामलें मे तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Narnaund News: हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव गुराना से धोखाधड़ी की नियत से 45 लाख रुपए की भैंस खरीद कर रुपए देने से मना करने के मामले में नारनौंद थाना दर्ज किया गया था। इस मामले में हांसी सीआईए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जींद जिले के गांव से आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ‌

 

Fraud case of Rs 45 lakh by purchasing animals from Hisar Gurana village in Narnaund News 

सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने भैंस खरीद कर 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले तीसरे आरोपी राजकुमार उर्फ राजा पुत्र छोटू राम निवासी दिनोदा जिला जींद को गिरफ्तार किया गया है।

हिसार जिले के गांव गुराना निवासी भूपेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी थी कि खेती बाड़ी के साथ-साथ पशु पालने व बेचने का काम करता है। उसके पास कुछ लोग पशु व्यापारी बनकर आए और उसे 45 लाख रुपए की 44 भैंस झूठ बोल कर खरीद ली। पशु खरीदने बेचने में पैसे देने का एक महीने का समय होता है और उसने भी रूल के मुताबिक 1 महीने की उधार पर पशु बेच दिए।

 

भूपेंद्र के मुताबिक जब पैसे देने का समय आया तो आरोपित बहाना बनाने लगे वह काफी समय निकाल दिया। जब उसने पैसे देने के लिए दबाव बनाया तो आरोपितों ने उसे धमकी दी। भूपेंद्र ने इसकी शिकायत खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी में की। भूपेंद्र की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए नारनौंद थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।


सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर कपील ने बताया कि आरोपित ने गत दिनों पहले अपने दोस्तों के साथ मिलकर गांव गुराना से भैंसो का व्यापारी बनकर गुराना निवासी भूपेंद्र से करीब 45 लाख रुपए की 44 भैस झुठ बोलकर खरीदी थी। सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने भैंस खरीद कर 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले तीसरे आरोपित जींद जिले के गांव दनौदा निवासी राजकुमार उर्फ राजा पुत्र छोटू राम को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस इस अभियोग में दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Exit mobile version