,

पूर्व सीएम के गृह जिले में कुर्सी घोटाला: पूर्व विधायक बोले मिलीभगत नहीं तो एफआइआर दर्ज क्यों नहीं | Chair Scam in Haryana

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

पूर्व विधायक शमशेर गोगी का आरोप, chair scam मामले को दबाने की कोशिश कर रही सरकार

Assandh News Abtak : नगर पालिका असंध में हुए कुर्सी घोटाला (chair scam )  उजागर हुए सप्ताह हो चुका है और नपा अधिकारी और पदाधिकारी पत्र पत्र खेल रहे हैं। जांच के दावों के बीच मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। सवाल ये है कि आखिर जांच कितनी लंबी चलेगी। आखिरकार आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज क्यों नहीं कराई जा रही है। हालांकि, कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर गोगी लगातार मामले को उठा रहे हैं। गोगी का दावा है कि इस मामले में भाजपा नेताओं के साथ साथ अधिकारी भी शामिल हैं और इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

 

 

पूर्व विधायक ने कहा कि मामला उजागर हुआ तो कुर्सियां सीमेंट में लगी हुई उखाड़ ली गई। ताकि सबूत मिटाएं जा सके। ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने में लगी है या करवाने में लगी हुई है। मामला उजागर हुए करीब एक सप्ताह हो चुका है। सरेआम अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत कर भ्रष्टाचार की बात भी उजागर हो चुकी है। लेकिन आज तक भी किसी अधिकारी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ( Aasandh Chair Scam News )

 

असंध शहर में आम चर्चा है कि ठेकेदार और खुद को बचाने के लिए नपा अधिकारियों ने पूरी ताकत लगा दी है। शहरवासी घनश्याम, जागीर, गुरलाल, गोपाल, कृष्ण, मोहन, धर्मवीर, राकेश, योगेश आदि ने कहा कि पूरे शहर में कुर्सियों को रखवा दिया गया था। लेकिन अब रातों रात कुर्सियों को उठवाया गया है। भ्रष्टाचार की बू यही से आ रही है। नगरपालिका में अधिकारियों से लेकर ठेकेदार सब मिलीभगत कर जनता के पैसे को लूट रहे हैं। ( Aasandh News Today in Hindi )

 

कुर्सी की तोला करवाया गया तो वह मिली 32 किलो 720 ग्राम की : मामले में नपा सचिव प्रदीप

जैन ने ब्यान दिया था कि कुर्सी का वेट 50 केजी निर्धारित किया गया, जबकि नपा एमई ने कहा कि वजह 35 केजी निर्धारित किया गया, लेकिन जब कुर्सी का तोल किया गया तो वह 32 किलोग्राम की मिली। सवाल ये है कि आखिरकार दोनों ही अधिकारियों के दावों के मुताबिक कुर्सी का वजन कम आ रहा है। प्रति कुर्सी 7 से 8 किलोग्राम का झोल सामने आ रहा है। ( Karnal News Abtak )

Assandh municipality chair scam

 


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading