गाड़ी में टक्कर लगने से हुए विवाद के बाद मारपीट कर गाड़ी छीनने के मामले में नामजद सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
Hisar News : हिसार ऑटो मार्केट में गाड़ी की टक्कर लगने को लेकर हुए विवाद में मारपीट कर गाड़ी छीन कर फरार हो गए थे। इस मामले में हिसार शहर थाना पुलिस ने अलग-अलग गांव के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
Auto Market Hisar Four arrested in the case of assault and snatching of vehicle
मामले की जांच कर रहे ASI सुभाष ने जानकारी दी कि गांव बोबुआ निवासी शिकायतकर्ता अंकित ने थाना शहर हिसार में शिकायत दी थी कि वह 12 जून की शाम अपने दोस्त के साथ गाड़ी ठीक करवाने ऑटो मार्केट आया था। गाड़ी ठीक होने के बाद लौटते समय एक क्रेटा गाड़ी ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। क्रेटा में बैठे चारों युवकों ने उसके साथ मारपीट की, उसकी गाड़ी को तोड़ा और उसे छीनकर ले गए। साथ ही उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। ( Latest Hisar News in Hindi )
शिकायत पर थाना शहर हिसार में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे छीनी गई गाड़ी, वारदात में प्रयुक्त लाठी, डंडे व गंडासी भी बरामद की गई है।प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि झगड़े की वजह गाड़ी में हुई टक्कर थी। पूछताछ उपरांत आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ( Abtak Hisar News )
गिरफ्तार आरोपियों में खरक पूनिया (बरवाला) निवासी आशीष, लक्ष्मण विहार (गुरुग्राम) निवासी आशीष, बालक (बरवाला) निवासी अक्षय और गैरोली खेड़ा (जींद) निवासी विनय शामिल हैं। ( Abtak Haryana News )