Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

हिसार हिन्दवान गांव के नवीन की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार,  पुलिस रिमांड में आरोपित खोल रहा राज | Hisar News

FB IMG 1677469722457 3

 

पुरानी रंजिश में गर्दन काटकर हत्या करने के मामले में पुलिस कार्रवाई 

Hisar News : हिसार जिले के हिन्दवान गांव में तहसीलदार हथियार से नवीन की हत्या करने के मामले में थाना सदर हिसार पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं हिन्दवान गांव के ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तार की मांग को लेकर मंगलवार को हिसार भादरा मार्ग पर जाम भी लगा दिया था।

 

Hisar Hindwan Naveen murder case update News   

जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजेश ने बताया कि 14 जून 2025 को शाम के समय गांव हिन्दवान में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि नवीन, सावित्री और राजबीर को झगड़े में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार हेतु हिसार अस्पताल ले जाया गया। ( Naveen Hindwan murder case update )

अस्पताल में हिन्दवान निवासी प्रताप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 मई 2025 को नाली सफाई को लेकर कृष्ण, छोटू, महेन्द्र, नरेश आदि से कहासुनी हुई थी, लेकिन बाद में आपसी समझौता हो गया था। 14 जून की सुबह जब वे पुनः नाली की सफाई कर रहे थे, तब उपरोक्त व्यक्तियों ने जान से मारने की धमकी दी। ( Abtak Haryana News )


शाम लगभग 6:30 बजे प्रताप सिंह का पुत्र नवीन जब टहलने के लिए घर से निकला तो कुछ समय बाद उसकी “मार दिया, मार दिया” की आवाजें सुनाई दीं। आरोप है कि लगभग 15-20 लोगों, जिनमें चार महिलाएं और अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल थे, ने धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला कर नवीन की हत्या कर दी। ( Latest  Hisar News in Hindi ) 

 


पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना सदर हिसार में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। उक्त आरोपी हिन्दवान निवासी नवीन की हत्या करने और उसके परिवारजनों पर जानलेवा हमला कर चोटे मारने की वारदात में शामिल थे। उक्त मामले में पहले एक आरोपी कृष्ण उर्फ करण को गिरफ्तार किया जा चुका है। जो अभी पुलिस रिमांड पर है। पुलिस ने आरोपित मोहित, दीपक उर्फ मंगल और महेंद्र निवासी हिन्दवान को गिरफ्तार किया गया है। ( Abtak Hisar News )


जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपितों से गहन पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। ( Abtak Haryana News ) 

Exit mobile version