घरेलू क्लेश के चलते पति की हत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार
Hisar News : हिसार जिले स्याहड़वा पंप हाउस के पास नहर में मिले अज्ञात व्यक्ति के ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस मृतक के बेटे को भी गिरफ्तार पर पुलिस रिमांड पर ले चुकी है। पुलिस नंबर तक की पत्नी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
Murderous wife arrested in blind murder case of Harikot Ramesh of Hisar
चौकी प्रभारी ASI राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी संतोष देवी ने अपने बेटे विजेंदर के साथ मिलकर घरेलू विवाद के चलते अपने पति रमेश कुमार के सिर में चोट मार और गला घोंट कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को स्याहवड़ा नहर में फेंक दिया ताकि यह प्रतीत हो कि मृत्यु डूबने से हुई है। ( Latest Hisar News in Hindi )
उल्लेखनीय है कि 13 जून 2025 को स्याहवड़ा पंप हाउस के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, जिसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे। पुलिस ने शव की पहचान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला थाना आजाद नगर में दर्ज किया। बाद में शव की पहचान गांव हरिकोट निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई। ( Hisar Harikot murder News update)
पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले में एक आरोपी मृतक के बेटे विजेंदर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान मामले में दूसरी आरोपित मृतक हरिकोट निवासी रमेश की पत्नी संतोष देवी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी, मोटरसाइकिल और कपड़े बरामद किए है। आरोपीयो को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ( Abtak Haryana News )