Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Barwala Hisar News : खरकड़ा में फंदे में लटकता मिला किशोरी का शव

body of teenager found hanging in Kharkada

 

Barwala Hisar News: बरवाला क्षेत्र के गांव खरकड़ा में 15 वर्षीय लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। किशोरी का शव घर में पंखे के फंदे में लटकता मिला। सूचना मिलने पर बरवाला थाना प्रभारी दलबीर सिंह व सब इंस्पैक्टर चांदीराम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

मृतका मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली थी। मृतका का परिवार 4-5 वर्षों से गांव खरकड़ा में रह रहा है और मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा है। परिजनों के अनुसार मृतका के पिता अपनी पत्नी के साथ गांव में एक रिश्तेदार के घर गए हुए थे। उस समय किशोरी घर पर अकेली थी।

वे कुछ देर बाद घर लौटे तो उन्होंने देखा कि बेटी का शव कमरे में पंखे में डले फंदे में लटका हुआ है। उन्होंने तुरंत आस-पास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। उसके बाद हिसार के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। बरवाला थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।

गोलियों की दड़दहड़ाट से दहली हांसी, हांसी में फाइनेंसर को मारी गोली,

हरियाणा में झमाझम बारिश, आफत बनी आंधी,

हिसार जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला,

जींद जिले के हजारों बुजुर्गों का फ्री में आंखों का होगा ऑपरेशन, अरे ग्रुप करवागा फ्री में आंखों का ऑपरेशन,

हरियाणा भाजपा नेता योगेश्वर दत्त की पत्नी का एक्सीडेंट, बेकाबू कार पेड़ से टकराई, उड़े परखच्चे,

Exit mobile version