Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

उकलाना नहर पर फंदे पर लटका मिला युवक, पत्नी पर आरोप | Uklana Mandi News

FB IMG 1696043146795

 

उकलाना के लितानी नहर पर फंदे पर लटका मिला युवक, परिजनों ने पत्नी पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

Uklana Mandi News : हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव लितानी नहर पर एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंसे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे उकलाना थाना पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरा और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है।

 

Hisar Uklana young man was found hanging from noose on the Litani Canal

उकलाना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि लितानी नहर पर एक ही युवक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से फंदे पर लटके युवक को नीचे उतारा। जब युवक की जांच की गई तो उसकी सांसें रुक चुकी थी। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किया तो उसकी पहचान हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव हसनगढ़ निवासी अक्षय के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी और मृतक केशव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। ( Latest Hisar News Today in Hindi )

पुलिस को दिए ब्यान में अक्षय के पिता ने बताया कि वे मेहनत मजदूर करते है और उसके तीन लड़के और तीन लड़की है। मेरा बड़ा लड़का अक्षय है। जो मेहनत मजदूरी करता है मेरे लड़के की शादी पोली वासी लाडवा के साथ हुई थी। पोली की शादी पहले सनियाना गांव में हुई और पोली के एक लड़का राहुल था तथा सनियाना से तलाक लेने के बाद पोली ने मेरे लड़के से शादी की थी और शादी करने के बाद से वह मेरे लड़के को प्रताड़ित करने लगी। ( Latest Uklana Barwala News in Hindi )

इस कारण मेरा लड़का और पोली अलग हिसार में एक किराये के मकान में रहने लगे, वहां पर मेरे बेटे के साथ लड़ाई झगड़ा किया जाने लगा। कुछ दिन पहले मेरा बेटा अक्षय और पोली गांव हसनगढ़ आ गए। अक्षय पर प्लाट नाम करवाने को लेकर दबाव बनाया गया। इन परेशानियों से तंग आकर उसके बेटे ने फांसी लगा ली। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। ( Abtak Haryana News )

Exit mobile version