Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा न्यूज – Today Haryana latest News

Rain in Hisar Haryana :  हरियाणा में तेज बारिश से खुशनुमा मौसम, आधी रात को बड़ी परेशानी

craiyon 103548 A Heavy rainfall

Pleasant weather due to heavy rain in Hisar Haryana

तेज हवाओं के साथ बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

हरियाणा में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से ( Rain in Hisar Haryana )  हरियाणा का मौसम खुशनुमा हो गया। आसमान में जितने भी धूल के कण थे वह भी आसमान से साफ हो गया। लेकिन तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी कर दी। तेज हवाओं के साथ बिजली गुल हो गई और लोगों को रात भर गर्मी से परेशान होना पड़ा। लेकिन रात का नजारा देखने से ऐसा लगता है की अच्छी बारिश हुई है जो आने वाले समय में किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी ।

मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 5 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया था। वीरवार को दिनभर बादल सूर्य देवता के साथ आंख में चोली का खेल खेलते रहे लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि आज बारिश का कोई आसार बन सकते हैं। रात को भी लोग खाना खाकर यह कहते हुए सो गए की मौसम साफ है लेकिन बारिश अभी कुछ दिनों तक नहीं होने वाली। परंतु रात को आई तेज हवाओं के साथ बारिश ने मौसम को पूरी तरह से खुशनुमा कर दिया। गेहूं सरसों की कटाई के दौरान आसमान में जो धूल के कण जाम थे वह भी बारिश में धूल गए। अब हवा में शुद्धता देखने को मिलेगी और बीमार लोगों को भी इसका काफी फायदा होगा।

 

अगर खेतों में अच्छी बारिश हुई तो इसका फायदा किसानों को भी होगा और वह अपनी फसल की बिजाई समय से कर पाएंगे। जो किसान अपने अपने खेत को जुताई के लिए पानी देने की तैयारी कर रहे थे उन्हें भी अब बिना पानी दिए ही जुताई करने का मौका मिल गया है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि जो इस समय बारिश हुई है वह जवाहर बाजार की फसल के लिए रामबाण साबित होगी।

 

साथ ही जिन किसानों में नरमा की फसल की बिजाई की हुई है वह भी अपने खेत का निरीक्षण कर फसल की निराई गुड़ाई का जुगाड़ कर ले ताकि फसल से घास उसको साफ किया जा सके। इसके अलावा कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि वह अपनी फसलों में यूरिया व जैविक भी प्रयोग कर सकते हैं।

Exit mobile version