Barwala News: There was a fight between two families during Jalwa Puja in Dhani Khan Bahadur.
घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप
हरियाणा न्यूज टूडे बरवाला : गांव ढाणी खान बहादुर में जलवा पूजन के दौरान दो परिवारों में मारपीट करने व झगड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है। एक परिवार ने दूसरे परिवार पर हमला कर दिया। दूसरे परिवार ने मारपीट की शिकायत पुलिस को दी है। इस मारपीट के दौरन परिवार के कई सदस्य घायल हो गए हैं।
पुलिस को दी शिकायत में ढाणी खान बहादुर निवासी रामनिवास ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में पौत्र के जलवा पूजन में टेंट के बाहर खड़ी गाड़ी लेने गए व्यक्ति पर शराब के नशे में एक व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए अन्य साथी को बुलाकर घर के गेट को तोड़ और घर में घुसकर मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी है। ढाणी खान बहादुर निवासी रामनिवास ने आरोप लगाया कि रात को पड़ोस में सत्यवान के घर पर पौत्र के जलवा पूजन कार्यक्रम था।
इस कार्यक्रम हेतु गली में टेंट लगाया हुआ था और वो अपने काम से अपने घर से देर शाम लगभग साढ़े 7 बजे चले गये थे और रास्ते में टेंट लगने के कारण मैंने अपनी गाड़ी टेंट के बाहर खड़ी कर दी थी। फिर रात को करीब 10 बजे सत्यवान का कार्यक्रम पूरा होने पर मैं व मेरा भाई रविन्द्र अपनी गाडी लेने के लिए घर से बाहर निकलने लगे तो संदीप हमे गालियां देने लगा जो शराब के नशे में था।
आरोप है कि जब गाली देने से रोका तो हमारा शोर सुनकर संदीप के परिवार वाले आए और मकान का गेट तोड़ने लगे तथा हमारे घर में घुसकर हमारे साथ मारपीट की तथा हमे जान से मारने की धमकी दी और हमारे घर का नुकसान कर दिया। झगड़ा के दौरान मुझे मेरे भाई रविन्द्र मोनू व मेरी पत्नी राजबाला को चोटें आई। गांव में हुए झगड़े के बाद पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना दी और बरवाला पुलिस मौके पर पहुंची।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hisar News Today: मकान तोड़ते हुए हादसा : छत गिरने से युवक की मौत
Haryana News Today: हिसार पुलिस ने साढ़े 9 लाख की ठगी करने के मामले में एक गिरफ्तार
सावधान, ये काम नहीं किया तो अब कटेगा बिजली कनेक्शन, जल्दी से कर लो, वरना पछताओगे
जींद मर्डर केस में तीन गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


