बरवाला

बरवाला की ताजा खबरें और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Latest News latest news, Today Barwala News, Barwala Abtak । स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Gareeb kisan vs ameer punjipati loan system india

गरीब आदमी के खेत पानी में डूब गए, फसल बर्बाद हो जाने से परिवार के सामने दो वक्त की रोटी के लाले पड़ जाते हैं। कर्ज ना चुकाने के कारण वो पूरे गांव में नजर झुकाकर चलता है। लेकिन अमीन आदमी को कोई नुकसान हुए बगैर भी वो कर्ज चुकता नहीं करता और बैंक व फाईनेंस कंपनियों के मालिक उससे कर्ज वसूलने की बजाय उसका कर्ज माफ करने की राह तलाषते हैं। यही हाल आज हमारे देष में देखने को मिल रहा है। जहां पर चंद रूपयों के कर्ज के खातिर किसान मजदूर के घर को सील कर दिया जाता है, खेत नीलाम किए जा रहे हैं, लेकिन पूंजीपति या तो विदेष भाग रहे हैं या फिर उनके लाखों करोड़ों रूपए का कर्ज माफ कर लाखों करोड़ों रूपए की आर्थिक सहायता भी दी जाती है ताकि वो अपने बिजनेस को फिर से खड़ा कर सके। बात कड़वी है परंतु सत्य है। ( loan system india )

गरीब किसान कर्ज ना चुकाए तो प्रोपर्टी सील, पूंजीपतियों का कर्ज माफ

हमारे देष में जय जवान और जय किसान का नारा केवल चुनाव के समय वोटरों को लुभाने के काम आ रहा है, धरातल पर इस नारे का मतलब उस समय खत्म हो जाता है जब भूखे प्यासे किसान मजदूर आखरी सांस तक दो वक्त की रोटी के लिए लड़ते रहते हैं। उनकी खून पसीने की कमाई पर कभी प्राकृतिक आपदा की मार आ पड़ती है तो कभी मंडी में फसल का उचित भाव ना मिलने के कारण वो अपने बच्चों को दो वक्त की रोटी के लिए तरसता देखता है। जिसकी वजह से वो चंद हजारों लाखों रूपए का कर्ज नहीं चुकता कर पाता।

बैंक व फाइनेंस कंपनियां किसान मजदूर की कोई मजबूरी नहीं समझती और उस पर लगातार कर्ज चुकाने के लिए दबाव बनाया जाता है। इस दबाव के चलते कुछ लोग सुसाइड कर लेते हैं और जो बच जाते हैं वो पूरी जिंदगी षर्म के मारे अपने बच्चों से नजरें नहीं मिला पाते। बैंक व फाइनेंस कंपनियों के सख्त कारवाई के चलते उनकी घर जमीन को नीलाम कर कर्ज की वसूली की जाती है। जिससे उसकी रही सही आस भी टूट जाती है। किसान को तो फसल बीमा करवाने के बावजूद फसल खराबे का क्लेम राशि लेने के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं और कभी कुछ बहाना बनाकर तो कभी कुछ बहाना बनाकर बीमा कंपनियां उसे क्लेम देने से वंचित रख रही हैं और मजबूर किसान की कोई नहीं सुन रहा।

जब किसी बिजनेस मैंन के लोन की बात होती है तो वहां पर बैंकों व फाइनेंस कंपनियों के रूल तुरंत बदल जाते हैं। बिजनेस में प्रोफिट होने के बावजूद उन्हें आर्थिक मदद करने के लिए सभी तैयार रहते हैं। अगर किसी कारणवंष उन्हें घाटा हो जाता है तो उनका लोन माफ कर दिया जाता है। साथ ही अन्य नुकसान होने पर उनके नुकसान की भरवाई बीमा कंपनियां करती हैं। जिससे उन्हें कभी घाटे की चिंता दूर दूर तक नहीं रहती।

इसके अलावा किसान के सपने उस समय चकनाचूर हो जाते है। जब चुनाव के समय जय जवान जय किसान का नारा देने वाले नेता उनकी सुध नहीं लेते और पुस्तैनी जमीन नीलाम हो जाती है। लेकिन जब यही हाल किसी बड़े आदमी के साथ होता है तो नेता ही नहीं बल्कि सरकार भी उसकी मदद करने के लिए आगे आ जाती है। उसका लोन माफ ही नहीं होता बल्कि उन्हें हजारों करोड़ों की आर्थिक मदद भी दी जाती है। उस समय ना ही तो बीमा कंपनियां से तफ्तीष करती हैं कि क्या वाक्य में इस बिजनेस में घाटा हुआ है या कोई धांधली की जा रही है।

कर्ज के बोझ तले दबा किसान मजदूर आदमी फटे पुराने कपड़े पहनकर गुजारा करता है, लेकिन पूंजीपति लोग कर्ज के बोझ में भी महंगी महंगी ड्रेस, महंगें जूते, महंगी महंगी गाड़ियों में चलते हुए ऐसोआराम की जिंदगी व्यतीत करते हैं। कर्ज होने के बावजूद अमीर आदमी बड़े बड़े होटलों व महंगे कपड़े व महंगी गाड़ियों में चलना बंद नहीं करता। दूसरी तरफ किसान को उसके घर से भी निकालकर सड़क पर लाकर छोड़ दिया जाता है। ( Abtak News India )

Truck bike accident in Barwala agrsen chauk

Accident in Barwala : बरवाला अग्रसेन चौक के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जैसी ही यह दर्दनाक सूचना मृतक के गांव हंस नगर में पहुंची तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल हिसार में भेज दिया।

 

गांव हंस नगर निवासी 32 वर्षीय अमरनाथ उर्फ मक्कड़ रविवार को अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से बरवाला आ रहा था। जब वो अग्रसैन चौक के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। जिसके चलते मोटरसाइकिल सवार अमरनाथ ट्रक के टायर के नीचे कुचला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

मृतक अमरनाथ उर्फ मक्कड़ पेशे से फर्नीचर कारीगर था और डेढ़ वर्षीय बच्ची का पिता था। स्वामी सुंदर दास अग्रवाल सेवा सदन चैरिटेबल सोसायटी के प्रधान संजीव गुप्ता और समाजसेवी वीरेंद्र शर्मा और सुरेंद्र सिंगला व इंद्रजीत वसूजा समेत अग्रसेन चौक के आसपास के दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और दुर्घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाएं जाएं ताकि ऐसे हादसो की पुनरावृत्ति ना हो। कुछ समय पहले भी इस चौक पर एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

Sumit kanoh arrested by Hisar CIA police

Hisar CIA Police टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कनोह–सिडौल रोड से एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से एक लोडेड अवैध पिस्तौल (.32 बोर) एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की।

Hisar CIA Police के मुख्य सिपाही रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान सूचना के आधार पर कनोह–सिडौल रोड स्थित ईंट भट्टे के पास पहुंची, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। पूछने पर उसने अपना नाम सुमित उर्फ साका निवासी कनोह बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई, जिसे खाली करने पर उसमें से तीन जिंदा कारतूस निकले।

बरामद हथियार और कारतूस को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपी सुमित उर्फ साका के खिलाफ थाना अग्रोहा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Rajli gaav yuvak par hamla aaropi farar Hisar News

Hisar News : हिसार जिले के गांव राजली में 15 सितंबर की रात को घर जाते समय गांव के ही एक परिवार के लोगों ने पदकर अपने घर में बंद करके मारपीट की। मारपीट की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक महीना बीत जाने के बावजूद भी बरवाला थाना पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित और उसके परिजन हिसार पुलिस अधीक्षक से मिले और न्याय की गुहार लगाई।

 

Hisar News : राजली गांव में युवक पर हमला, एक माह बाद भी आरोपित फरार | पुलिस पर yu मिलीभगत के आरोप
पीड़ित मनीष की आंख में लगी हुई चोट।

हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन को दी शिकायत में गांव राजली निवासी मनीष पुत्र रमेश ने बताया कि वो 15 सितंबर की शाम को अपने दोस्त आशीष के साथ खेतों में गया हुआ था और खेतों से गांव में आने के बाद वह आशीष के घर बैठकर बातचीत करने लगे। शिकायत में मनीष ने बताया कि वह दोनों दोस्त जब बातें कर रहे थे तो बातों बातों में रात के 2 बज गए। जब वह घर जाने लगा तो आशीष के घर के गेट पर ताला लगा हुआ था। आशीष ने कहा कि गेट के ऊपर से कूद कर चला जा। जब हुआ गेट से कूद कर अपने घर की तरफ जाने लगा तो पीछे से भागते हुए दीपक व प्रदीप पुत्र सत्यवान और उनकी माता गुड्डी ने उसे पकड़ लिया और उसे अपने घर ले गए।

 

Hisar News : राजली गांव में युवक पर हमला, एक माह बाद भी आरोपित फरार | पुलिस पर yu मिलीभगत के आरोप
मनीष के लगी चोट की पुष्टि करते हुए एक्स-रे।

मनीष ने Hisar SP को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि उसने आरोपितों के चुंगल से निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं भाग पाया। आरोपितों ने अपने घर में ले जाकर उसे रस्सी से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की। आरोपित बार-बार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। प्रदीप, दीपक, गुड्डी और सत्यवान की मारपीट से वह बेहोश हो गया और जब उसे होश आया तो वहां पर डायल 112 पुलिस टीम पहुंची हुई थी। इसके बाद डायल 112 पुलिस टीम ने उसे उनके चुंगल से आजाद करवाया और अपने साथ बरवाला पुलिस थाना ले गई। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजन भी पुलिस थाने पहुंच गए और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

मनीष ने बताया कि बरवाला थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर दीपक, प्रदीप पुत्र सत्यवान, गुड्डी पत्नी सत्यवान और सत्यवान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मनीष ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपितों से मिलीभगत करके मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है और एक महीना बीत जाने के बावजूद भी एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस जांच से असंतुष्ट होकर वो पुलिस के आला अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी सिलसिले में मनीष अपने परिजनों के साथ हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन से गुहार लगाने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

इस संबंध में बरवाला थाना पुलिस से बातचीत करनी चाही तो संपर्क नहीं हो पाया। वहीं बिना पुलिस के किसी जांच अधिकारी या थाना प्रभारी की पुष्टि के हरियाणा न्यूज अब तक इन आरोपों की तस्दीक नहीं करता। जो आरोप लगाए गए हैं वो पीड़ित युवक मनीष द्वारा लगाए गए हैं। हम पुलिस से अपील करते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए। 

Hisar News : राजली गांव में युवक पर हमला, एक माह बाद भी आरोपित फरार | पुलिस पर yu मिलीभगत के आरोप
राजली निवासी मनीष द्वारा हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन को दी गई शिकायत।

Radha Soami Ashram Balak Barwala Bike Chori

हरियाणा न्यूज हिसार

हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव बालक स्थित राधा स्वामी आश्रम के बाहर खड़ी बाइक चोरी का मामला सामने आया है। बरवाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद से बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। आरोपित के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

हिसार जिले के गांव बालक निवासी अमित ने बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 5 सितंबर 2025 को वह अपनी बाइक पर सवार होकर उनके गांव स्थित राधा स्वामी आश्रम में आया था। उसने अपनी बाइक आश्रम के बाहर खड़ी कर दी थी और खुद आश्रम के अंदर चला गया था। आश्रम के अंदर से जब बाहर आकर देखा तो उसकी बाइक गायब मिली। उसने आसपास काफी तलाश की लेकिन उसकी बाइक का कोई पता-पता नहीं चला।

अमित ने अपनी बाइक चोरी की शिकायत बरवाला पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस थाने में Barwala Bike Chori का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई। बरवाला थाना पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने जब आरोपित से सख्ती से पूछताछ की तो उसने राधा स्वामी आश्रम बालक बरवाला से बाइक चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

बरवाला थाना पुलिस द्वारा राधा स्वामी आश्रम बरवाला के बाहर खड़ी बाइक चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान फतेहाबाद जिले के गांव सैनियाना निवासी संदीप उर्फ किफी के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित के कब्जे से चोरी की गई बाइक को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

 

Barwala Bike Chori : राधा स्वामी आश्रम के बाहर से बाइक चोरी, बाइक चोर गिरफ्तार
पुलिस स्टेशन बरवाला।

इस संबंध में जांच अधिकारी रमेश से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि राधा स्वामी आश्रम बालक के बाहर से बाइक चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित के कब्जे से पुलिस ने चोरी की भी बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले हैं। आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

होटल एवरीडे में देह व्यापार का भंडाफोड़, 10 युवक युवतियां निर्वस्त्र मिले,

Hisar Police attach 60 lakh property Nasha taskar

हरियाणा न्यूज हिसार

हिसार पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए हिसार जिले और फतेहाबाद जिले के दोनों सदस्य कारों की संपत्ति को अटैच कर लिया है। पुलिस का मानना है कि इन दोनों नशा तस्करों ने नशे के कारोबार से अर्जित धन से यह संपत्तियां खरीदी है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हिसार और उसके आसपास के नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।

 

Hisar Police द्वारा अटैच की गई संपत्तियाँ कुख्यात नशा तस्कर मनदीप उर्फ पंजाबी पुत्र कृष्ण निवासी चौबारा, जिला फतेहाबाद तथा नवीन पुत्र रमेश निवासी बयाना खेड़ा, हिसार की हैं। पुलिस जांच में यह पाया गया कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त थे और अपनी अवैध कमाई को संपत्तियों में निवेश कर रहे थे।

 


एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68-एफ के अंतर्गत की गई इस कार्रवाई में Hisar Police ने मनदीप उर्फ पंजाबी की पत्नी के नाम पर गांव चौबारा में 22 कनाल 16 मरला भूमि तथा आरोपी नवीन के नाम एक ट्रक को अटैच किया है। जांच के अनुसार, ये संपत्तियां नशे के कारोबार से अर्जित धनराशि से खरीदी गई थीं।

 


Hisar Police अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा है कि हिसार पुलिस द्वारा जिले में सक्रिय सभी नशा तस्करों की सूची तैयार की जा रही है, और उनकी अवैध संपत्तियों की भी जांच कर अटैचमेंट की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की “जीरो टॉलरेंस पॉलिसी” के तहत कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

 


Hisar Police अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों के खिलाफ केवल आपराधिक मामलों में ही नहीं, बल्कि उनकी अवैध कमाई पर भी प्रहार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा PIT एनडीपीएस एक्ट के तहत भी नशा तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस सामाजिक अभियान में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की नशा तस्करी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना डायल 112 और Hisar Police control room 01662237150 पर तुरंत पुलिस को दें।

Barwala snatching gold earring from woman

बरवाला में पता पूछने के बहाने घर में घुसकर महिला के कानों से सोने की बालियां छीन कर बदमाश फरार हो गया। इस मामले में बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

Barwala snatching मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक उपेंद्र बताया कि शिकायतकर्ता सुरेश कुमार निवासी वार्ड नं. 9, बरवाला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी 80 वर्षीय मां चन्द्रावल, जो वार्ड नं. 3 बरवाला में अकेली रहती है। 9 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 5 बजे एक अज्ञात व्यक्ति किसी का पता पूछने के बहाने घर पहुंचा और मौके का फायदा उठाकर उनकी कान की सोने की बाली छीनकर फरार हो गया। घटना के दौरान आरोपी ने बुजुर्ग महिला को धक्का भी दिया जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं।

 


शिकायत के आधार पर Barwala Police Station में केस दर्ज कर  जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान की। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने छीना झपटी की वारदात कबूल कर ली।

 

Barwala police द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान बरवाला के वार्ड 19 निवासी अमित कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई सोने की बाली बरामद की। पूछताछ उपरांत आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

public health department contractors protest barwala

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (Public Health Department) के ठेकेदारों ने बुधवार को बरवाला में विभाग के Chief Engineer टीआर पंवार का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन पिछले दो साल से लंबित भुगतानों (pending payments) और विभाग में कथित पक्षपात (favouritism) के आरोपों को लेकर हुआ।

जैसे ही चीफ इंजीनियर और अधीक्षक अभियंता (Superintending Engineer) अनाज मंडी रोड स्थित कार्यालय पहुंचे, जिलेभर से पहुंचे ठेकेदारों ने सरकार, विभागीय अधिकारियों और मंत्री रणबीर गंगवा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। ठेकेदारों का कहना है कि बिना पेमेंट के काम करना अब संभव नहीं है और सरकार उनकी आवाज़ को लगातार अनसुना कर रही है।

घटनाक्रम – ठेकेदारों ने किया घेराव, अधिकारी पिछले दरवाज़े से निकले

सिसाय गांव में जलघर निर्माण कार्य में लगे मजदूर।

सूत्रों के मुताबिक चीफ इंजीनियर टीआर पंवार बुधवार को बरवाला क्षेत्र में चल रहे विभागीय कार्यों का निरीक्षण करने आए थे। उनकी आगमन की सूचना ठेकेदारों को पहले ही मिल चुकी थी, जिसके चलते सुबह से ही बड़ी संख्या में ठेकेदार बरवाला पहुँचने लगे।

जैसे ही अधिकारी दफ्तर पहुँचे, ठेकेदारों ने मुख्य गेट पर उन्हें रोक लिया और कहा कि जब तक उनकी समस्याएँ नहीं सुनी जाएंगी, वे उन्हें आगे नहीं बढ़ने देंगे। इस दौरान दोनों पक्षों में नोकझोंक भी हुई।

ठेकेदारों के दबाव के चलते चीफ इंजीनियर ने कुछ समय बाद मिलने का आश्वासन दिया। लेकिन कुछ ही देर में वे विभाग के जलघर के दूसरे रास्ते से गाड़ी में बैठकर निकल गए। जब ठेकेदारों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने ज़ोरदार विरोध शुरू कर दिया और नारेबाजी करते हुए विभाग पर पक्षपात का आरोप लगाया।

ठेकेदारों की मांग – “हमारा हक़ दो, भुगतान करो”

जलघर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए।

प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों का कहना था कि उन्हें विभाग से पिछले दो सालों से किए गए कार्यों की पेमेंट नहीं मिली है। इस कारण कई ठेकेदार आर्थिक संकट में फंस चुके हैं।

ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि विभाग में पेमेंट जारी करने में राजनीतिक दबाव और पक्षपात हो रहा है। उनका कहना था कि विभागीय मंत्री रणबीर गंगवा अपने “चहेते ठेकेदारों” की पेमेंट प्राथमिकता से करवाते हैं, जबकि बाकी ठेकेदारों को महीनों तक चक्कर काटने पड़ते हैं।

एक ठेकेदार ने कहा —

“हमने सरकार के लिए काम किया है, कोई भी भुगतान बकाया नहीं होना चाहिए। लेकिन विभाग हमें सिर्फ आश्वासन दे रहा है, हकीकत में कुछ नहीं हो रहा। जिनकी ऊँची पहुंच है, उनकी पेमेंट अधूरा काम होने के बावजूद भी एक हफ्ते में निकल जाती है और आम ठेकेदारों को सालों इंतजार करना पड़ता है।”

मंत्री रणबीर गंगवा पर गंभीर आरोप

प्रदर्शन के दौरान कई ठेकेदारों ने खुलकर कहा कि मंत्री रणबीर गंगवा ने विभाग पर दबाव बनाकर अपने करीबियों की एजेंसियों के पक्ष में काम करवाया है। आरोप यह भी लगाया गया कि Tender Allotment (टेंडर आवंटन) में भी गड़बड़ी की गई है और पारदर्शिता का अभाव है।

ठेकेदारों ने कहा कि विभाग में एक “दोहरा सिस्टम” चल रहा है — एक सिस्टम चहेते ठेकेदारों के लिए और दूसरा आम ठेकेदारों के लिए। इस कारण विभागीय कामों की गति भी प्रभावित हो रही है क्योंकि कई ठेकेदारों ने नई परियोजनाएं लेने से हाथ खींच लिए हैं।

फोन पर ठेकेदारों ने लगाई गुहार

जब चीफ इंजीनियर पंवार मौके से चले गए तो ठेकेदारों ने उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर अपनी समस्याओं को सुनने की गुहार लगाई। पंवार ने फोन पर आश्वासन दिया कि वे ठेकेदारों की मांगों को गंभीरता से लेकर शीघ्र समाधान करवाएंगे।

ठेकेदारों ने कहा —

“ठेकेदारों की पेमेंट से जुड़ी समस्याएं विभाग के संज्ञान में हैं। जल्द ही मीटिंग बुलाकर सभी लंबित भुगतानों पर फैसला लिया जाएगा और स्थिति सामान्य की जाएगी।”

हालांकि ठेकेदारों ने इस आश्वासन पर भरोसा जताने से इंकार कर दिया और चेतावनी दी कि यदि जल्द पेमेंट नहीं हुई तो वे राज्य स्तर पर आंदोलन (Statewide Protest) शुरू करेंगे।

दो साल से लटकी पेमेंट से ठप पड़े कई प्रोजेक्ट

जानकारी के मुताबिक हरियाणा जनस्वास्थ्य विभाग के कई प्रोजेक्ट्स की पेमेंट 2023 से अटकी हुई है। इस कारण बरवाला, हिसार, फतेहाबाद और आसपास के इलाकों में पानी व सीवरेज से जुड़े कई कार्य आधे अधूरे पड़े हैं।

कई ठेकेदारों ने आर्थिक तंगी के कारण मजदूरों को काम पर लगाना बंद कर दिया है। विभाग की तरफ से कई बार सिर्फ फाइलें आगे बढ़ाने की बात कही जाती रही है, लेकिन वास्तविक भुगतान नहीं हुआ।

Impact Analysis — Development Works पर सीधा असर

Water Supply Projects रुके: ठेकेदारों का आरोप है कि भेदभाव की वजह से उनकी पेमेंट रुकने से कई गांवों में पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य अधूरा पड़ा है।

Sewerage Network अधर में: अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से अधूरी सीवरेज लाइन के कारण बरसात में जलभराव की समस्या बढ़ी।

नए Tender में ठेकेदारों की रुचि घटी: पेमेंट न मिलने से कई ठेकेदार नए टेंडर में भाग लेने से कतराने लगे हैं।

आर्थिक संकट: छोटे ठेकेदार कर्ज में डूबे हैं, बैंक रिकवरी नोटिस तक पहुंच गए।

रोजगार पर असर: सैकड़ों मजदूरों की रोज़ी-रोटी प्रभावित हुई।

सरकार के लिए चुनौती

यह विरोध हरियाणा सरकार के लिए एक नई राजनीतिक और प्रशासनिक चुनौती बनकर उभरा है। एक ओर ठेकेदार आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं तो दूसरी ओर जनता को अधूरे विकास कार्यों का खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो सरकार को न केवल विकास कार्यों में देरी, बल्कि राजनीतिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

बरवाला में ठेकेदारों द्वारा चीफ इंजीनियर का घेराव कोई साधारण घटना नहीं है — यह पूरे जनस्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवालों का संकेत है। दो साल से लंबित भुगतान, मंत्री पर पक्षपात के आरोप और विकास कार्यों की रफ्तार में आई गिरावट यह दिखाती है कि सिस्टम में गहरी समस्या है।

अगर सरकार ने जल्द पारदर्शी और ठोस कदम नहीं उठाए तो यह विरोध आंदोलन का रूप ले सकता है, जिसका सीधा असर जनता और आगामी चुनावी समीकरणों पर पड़ेगा।

चीफ इंजीनियर टीआर पंवार ने बताया कि ठेकेदारों की समस्याओं का जल्द समाधान करवा दिया जाएगा। उन पर जो आरोप लगाए गए हैं वो पूरी तरह से निराधार हैं। अधिकारी निष्पक्ष तरीके से अपना काम कर रहे हैं। विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता बढ़ती जा रही है और कोई भी भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा।

बेमौसमी बारिश से हिसार जींद में फसलें बर्बाद, परेशान किसान

Fake Nia officer arrest in Uklana police

 

उकलाना पुलिस ने फर्जी एनआईए ( Fake NIA officer ) कर्मी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसे धमकी देने और ठगी करने का मामला दर्ज किया गया था। ‌ पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। उसके कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड और वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है।

 

उकलाना थाना पुलिस ने गांव भैणी बादशाहपुर निवासी सुबे सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बधावड़ निवासी दीपक को गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक के पास एक फर्जी LDC का कार्ड बरामद हुआ है उसने खुद को रीजनल पासपोर्ट ऑफिस चंडीगढ़ में तैनात बताया था। आरोपी युवकों ने Fake NIA officer बनकर झूठ बोलकर धमकी देकर धोखाधड़ी से पैसे ठगे थे। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है।

 

थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुंडू ने बताया कि झूठ बोलकर पैसे ठगने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित दीपक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड और वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

दीपक पर आरोप है कि वो अपने साथियों के साथ मिलकर भैणी बादशाहपुर निवासी सुबे सिंह के घर में घुसकर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और केस को रफा-दफा करने की एवज में पीड़ित के परिवार से दो लाख रुपए की डिमांड की। बड़ी मुश्किल से 80 हजार में उनके बीच सेटलमेंट हो गई।

गौरतलब है कि भैणी बादशाहपुर निवासी सुबे सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि 06.10.2025 को दोपहर एक सफेद रंग की ब्रेज़ा कार पर भारत सरकार का बोर्ड लगा हुआ था उसके घर के सामने आकर रुकी। इसमें से तीन युवक घर में घुसे और खुद को Fake NIA officer दिल्ली का सदस्य बताते हुए उसके बेटे पर ऑनलाइन सट्टा खेलने का आरोप लगाया।

 

 

उक्त युवकों में से एक ने Regional Passport Office का आई कार्ड (नाम दीपक कुमार) दिखाया और शिकायतकर्ता व उसके बेटे के मोबाइल फोन लेकर जांच करने लगे। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन जुआ-सट्टा में फंसाने की धमकी देकर दिल्ली ले जाने और मुकदमा दर्ज करने की बात कही।

 

 


थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने मुकदमा दर्ज न कराने के एवज में ₹ 2 लाख की मांग की, जो बाद में 80 हजार रुपए में सैटलमेंट हुई। शिकायतकर्ता ने गांव से रकम इकट्ठी कर उन्हें दे दी। Uklana police ने दी गई शिकायत पर थाना उकलाना में संबधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एक आरोपित Fake NIA officer दीपक बधावड़ को गिरफ्तार किया है। 

 

 

 

Aandhi barish se fasal nuksan  narnaund 2025

 

Narnaund News : मंगलवार को नारनौंद क्षेत्र के किसानों ने हाल ही में आई तेज आंधी और बेमौसम बारिश से फसलों को हुए भारी नुकसान को लेकर Narnaund SDM विकास यादव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि बारिश और आंधी के कारण खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। जिन खेतों में फसल कटने को तैयार थी, वहां अब धान और ज्वार जैसी फसलें पूरी तरह बिछ चुकी हैं। किसान नेताओं ने बताया कि इस आपदा ने किसानों के सपनों को चूर-चूर कर दिया है।

 

Aandhi Barish : आंधी और बारिश से फसलों को भारी नुकसान, नारनौंद में किसानों ने मांगा मुआवजा
नारनौंद एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए किसान।

ज्ञापन में किसान बलवान लोहान, शीलू लोहान, सुनील सिंहमार, जंगी लोहान, सत्यवान लोहान, अनिल उर्फ गोलू, महाबीर, धोला, राजबीर, आनंद इत्यादि ने कहा कि Aandhi barish से पीला सोना कही जाने वाली फसल अब मिट्टी में मिल गई है। किसान पहले ही खाद, बीज, पैट्रोल, डीजल, दवाई, मजदूरी और अन्य जरूरतों पर भारी खर्च कर चुके हैं। फसल से मिलने वाली आय ही उनकी एकमात्र उम्मीद थी, लेकिन अब जब फसल ही खत्म हो गई है, तो किसान गहरी आर्थिक तंगी में पहुंच गए हैं। ऐसे में किसानों के सामने कर्ज चुकाने और घर चलाने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

 

 

किसानों ने सरकार से मांग की है कि Aandhi barish से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रति एकड़ कम से कम 60 हजार रुपए मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपना जीवनयापन कर सकें और किसी अनहोनी से बच सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसल मंडियों में पहुंच चुकी थी और बारिश में भीग गई है, उस फसल को सरकार अपने स्तर पर सुखवाने और जल्द खरीदी करवाने की व्यवस्था करे। भविष्य में ऐसी स्थितियों से बचाव के लिए मंडियों में उचित व्यवस्था की जाए ताकि फसलें सुरक्षित रह सकें।

 

 

 

किसानों ने बताया कि बारिश के बाद खेतों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे धान और जीरी की फसलें पूरी तरह बिछ गई हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल गिरदावरी करवाने और नुकसान का आंकलन कर राहत राशि जारी करने की अपील की है। किसानों ने कहा कि यदि जल्द मुआवजे की घोषणा नहीं की गई तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे।

Barwala New kakkar market में Olympic Sports Shop से लाखों रुपए के सामान व नकदी की चोरी

 

बरवाला में बीती रात नकाबपोश अज्ञात चोर न्यू कक्कड़ मार्केट में स्थित ओलंपिक स्पोर्ट्स एंड किड्स वियर की दुकान से लाखों रुपए के सामान और नकदी की चोरी करके फरार हो गए। पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पीड़ित दुकानदार समेत आसपास के दुकानदारों से जानकारी लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी।

 

फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सिपाही सोनू ने भी मौके पर पहुंचकर चोरों द्वारा मौके पर छोड़े गए फिंगर प्रिंट को अपने कैमरे में कैद किया। दुकानदार ने इस चोरी की घटना की शिकायत Barwala police को सौंप दी है। इस चोरी की सूचना पाकर पार्षद प्रतिनिधि ऋषि पाल ने मौके पर पहुंचकर इस चोरी की घटना के बारे में जानकारी जुटाई।

दुकानदार खेड़ी जालब निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उसने Barwala की न्यू कक्कड़ मार्केट में olympic sports shop की दुकान की हुई है। रविवार शाम को लगभग साढ़े 7 बजे सही सलामत ताले वगैरह लगाकर अपने घर चला गया था। सोमवार सुबह पड़ोसी दुकानदार ने दुकान के ताले टूटे होने की सूचना दी, तो मौके पर आकर पाया की दुकान के ताले टूटे हुए थे। 

 

दुकानदार ने बताया कि शटर थोड़ा ऊपर उठा हुआ था तथा दुकान का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। दुकान के अंदर जाकर सामान को संभाला तो उसकी olympic sports shop की एक दराज का ताला टूटा मिला और इस दराज में रखें 90 हजार नकदी की चोरी हुई पाई गई। दुकान का सामान ट्रैक सूट, बनियान, अंडरवियर व अलग-अलग साइज के पजामे समेत अन्य सामान चोरी हुआ पाया गया। 

 

शातिर चोरों ने चोरी करने से पूर्व दुकान के अंदर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे को olympic sports shop के एक अंडरवियर से ढक दिया और दूसरे कैमरे का मुंह मोड़ दिया। दुकान के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज के अनुसार दो नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और दो नकाबपोश युवक पैदल घूमते नजर आए।

चोरी करने के बाद ये नकाबपोश युवक चोरी किए गए सामान को olympic sports shop के ही सूटकेस और बैग में डालकर ले गए।  दुकानदार सुरेंद्र के मुताबिक चोरी हुए सामान की कीमत 4 लाख रुपए और 90 हजार रुपए की नकदी की चोरी बताई जा रही है। 90 हजार रुपए की नकदी सोमवार को लुधियाना जाकर दुकान का सामान खरीदने के लिए दुकान के अंदर रखी हुई थी। Barwala police द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है और पुलिस द्वारा इस चोरी की घटना की बड़ी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।

 

हिसार में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार युवकों ने मारी गोली,

Road jam after Haryana heavy rain weather update

हरियाणा में मौसम में करवट ले ली है रविवार के देर शाम तेज आंधी के बाद बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन तेज आंधी में सड़कों पर पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने से हांसी जींद मार्ग पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं हिसार-सिरसा में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने रहे सहे किसानों के सपने चकनाचूर कर दिए। मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा में तीन दिन मौसम खराब रह सकता है और उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे आने वाले समय में ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

रविवार की शाम को अचानक से आसमान में काले घने बादल छा गए और कुछ देर के बाद ही आसमान में बिजली चमकते हुए तेज आंधी आ गई। आंधी के बाद झमाझम बारिश भी हुई जिसे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानों के खेत में खड़ी धान की फसल पकने वाली है और ज्यादातर क्षेत्रों में बाजरे की कटाई जारी है।

तेज आंधी और बारिश की वजह से किसानों की फसल जमीन पर लेट गई और  देर रात हुई ओलावृष्टि से धान, बाजार व अन्य फसलों में भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश से पहले आई थी जानवी की वजह से हरियाणा के कई हाईवे पर पेड़ गिर गए जिसकी वजह से वहां जाम में फंस गए और लोग देर रात तक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए।

हांसी जींद मार्ग पर भी गांव शेखपुरा और गगन खेड़ी के बीच कई सफेद गिर गए। जिससे हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लग गया। सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना मिलती ही आसपास के किसान ट्रैक्टर लेकर हाइवे पर पहुंचे और ट्रैक्टरों की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाया तब जाकर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। सिरसा में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की सूचनाएं मिल रही हैं।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ( HAU Hisar ) के मौसम विशेषज्ञ डॉ मदन लाल खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तीन दिन पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की हवाएं और राजस्थान में बन रहे चक्रवात की वजह से हरियाणा उत्तर प्रदेश दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।

उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह अपनी फसलों का उचित ध्यान रखें और जो किसान अपने खेतों में सरसों की बिजाई करना चाहते हैं वह मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजाई का कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगे और उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिससे ठंड का मौसम मैदानी इलाकों में दस्तक दे देगा। ( Haryana heavy rain weather update )