Bhiwani Court ndps case bapoda man 5 year jail
Bhiwani News : अफीम बरामद होने के मामले में चल रहे ट्रायल के दौरान पुलिस द्वारा पुख्ता सबूत पेश करने और मजबूत पर भी करने पर Bhiwani Court ने एक व्यक्ति को 5 साल की कैद और 20 जुर्माना लगाया है। भिवानी पुलिस द्वारा नशा बरामदगी मामले में की गई ठोस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार 5 नवंबर 2023 को अपनी टीम के साथ गांव बापोड़ा मौजूद थे जो पुलिस टीम ने गांव बापोड़ा में एक दुकान के सामने से एक व्यक्ति को मादक पदार्थ अफीम व सुल्फा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस टीम ने 102 ग्राम सुल्फा व 80 ग्राम अफीम को बरामद किया गया था जो इस मामले में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा संख्या 671 दिनांक 05.11. 2023 धारा 18 व 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत सदर थाना भिवानी में केस दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर Bhiwani Court के सम्मुख पेश किया गया था जो न्यायालय के द्वारा इस मामले की ट्रायल के दौरान आरोपी को मादक पदार्थ के साथ पकड़े जाने के मामले में दोषी साबित करते हुए आरोपी को कैद व जुर्माना की सजा सुनाई है।
Bhiwani Court के द्वारा आरोपी नरेश उर्फ नेशी पुत्र गोपी राम निवासी बापोड़ा, जिला भिवानी को धारा 18(c) एनडीपीएस एक्ट में 05 वर्ष कैद व ₹ 10,000/- रुपए जुर्माना व धारा 20(b) एनडीपीएस एक्ट के तहत 05 वर्ष कैद व ₹ 10,000/- रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना ने भरने पर आरोपी को अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी।
उन्होंने आमजन से कहा है कि अगर उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थ बेचने व इसकी तस्करी का कार्य करता है तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाना/ चौकी या डायल 112 पर दे। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा वहीं आरोपी के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।