Hisar Police heroin recovery three youth arrested
हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने चौधरीवास टोल से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को काबू कर 10.53 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। Hisar Police ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Hisar Police प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा निरोधक पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर चौधरीवास टोल से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को काबू किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम गांव बडवा, भिवानी निवासी रमेश, सुगन और जैकी बताया। नियमानुसार पुलिस उप अधीक्षक संजीव कुमार की मोजुदगी में तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल के टूल बॉक्स से एक पॉलिथीन की थैली में 10.53 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ।
बरामद हेरोइन/चिट्टा और मोटरसाइकल को पुलिस ने कब्जे में लेकर उपरोक्त तीनों युवकों के खिलाफ थाना आजाद नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। Hisar Police ने आमजन से अपील की है कि नशीले पदार्थों की तस्करी या सेवन संबंधी किसी भी सूचना को तुरंत MANAS हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर साझा अवश्य करें।