Bhiwani News Today in Hindi : Ban on playing DJ and loudspeaker
भिवानी के जिला उपायुक्त महावीर कौशिक ने ध्वनि प्रदूषण से आमजन को होने वाली परेशानियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी संबंधित विभागों को नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार निवारक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिला क्षेत्र में रात को 10 के बाद लाउडस्पीकर और माइक जो 10 डेसीबल से ज्यादा ध्वनि उत्पादित करता हो उसका प्रयोग बिना संबंधित विभाग की अनुमति के कानून वर्जित है। नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
सफल युवा उद्यमियों को पुरस्कार देने के लिए आवेदन आमंत्रित 31 तक
Bhiwani News :
Bhiwani DC महावीर कौशिक ने बताया कि सफल युवा उद्यमियों को पुरस्कार देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए अधिक जानकारी आइटीआईहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर प्राप्त कर सकते है और आवेदन आईटीआई में 31 दिसम्बर तक जमा करवा सकते हैं। सफल उद्यमी युवा को गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2025 को पुरस्कृत किया जाएगा।
डीसी ने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित युवाओं में स्वरोजगार स्थापित करने की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सफल उद्यमियों को पुरस्कृत करने की योजना लागू की है। इस योजना के तहत युवा अपना सफल उद्यम स्थापित करने व इसे सफल बनाने में प्रथम विजेता युवा को 10,000 रुपये, द्वितीय को 7500 रूपए व तृतीय को 5000 रूपए की नगद राशि एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सभी पुरस्कृत उद्यमियों में से सर्वश्रेष्ठ तीन उम्मीदवारों को राज्य स्तरीय समारोह में प्रथम विजेता को 50000 रूपए और द्वितीय को 40,000 रूपए व तृतीय को 30,000 रूपए की नगद राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। पात्र इच्छुक सफल युवा उद्यमी स्थानीय जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय आईटीआई में 31 दिसम्बर 2024 से पहले अपना आवेदन जमा करवा सकता है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.