Bike rider dies in road accident near Agroha, was going to his village to meet a friend
Agroha Hisar News : अग्रोहा के पास बीती रात एक बाइक सवार की सडक़ हादसे में मौत हो गई। मृतक अपने गांव से किरोड़ी में अपने दोस्त से मिलने के लिए आया था। अग्रोहा थाना पुलिस ने मृतक के भाई के ब्यान पर मामला दर्ज करके मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अग्रोहा थाना पुलिस को दिए ब्यान में फतेहाबाद जिले के धारसुल कलां निवासी रजत ने बताया कि वो दो भाई हैं और दोनों ही अविवाहित हैं। उसका छोटा भाई अमनदीप 2 दिसंबर की दोपहर को हिसार जिले के अग्रोहा क्षेत्र के गांव किरोड़ी में अपने दोस्त कपिल पूनियां से मिलने के लिए आया था। रात को करीब आठ बजे उसे सूचना मिली कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है तो वो तुरंत ही अग्रोहा मैडिकल कॉलेज पहुंचे।
अग्रोहा मैडिकल कॉलेज में पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उसके भाई अमनदीप की सडक़ हादसे में लगी चोटों के कारण मौत हो गई है। उसने अपने तौर पर पता किया तो मालूम हुआ कि नंगथला गांव के पास स्थित नव दुर्गा ईंट भट्ठे के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसके भाई की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। अग्रोहा थाना पुलिस ने मृतक के भाई के ब्यान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।