Called home on pretext of showing a girl, kept hostage in the house, threatened to implicate in false case and demanded Rs 1 lakh
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Hisar News : हिसार जिले के एक गांव में रहने वाले किसान को हनीट्रप में फंसाकर सेक्टर 1-4 की हाउसिंग बोर्ड कालोनी के मकान में बंधक बनाकर रुपये ऐंठने का प्रयास किया। स्वजन ने मौके पर पहुंच बचाव किया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक व्यक्ति ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। करीब डेढ़ माह पहले पथरी की दवा लेने शहर आया था। वहां सेक्टर 1-4 की हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी सरोज से मुलाकात हुई। उसने कहा कि मेरे पास कई लड़कियां है। शादी करनी है तो बता देना। बीस दिन पहले उसने फोन करके अपने घर बुलाया। वहां एक युवती बैठी धूम्रपान कर रही थी उसे देख मना कर दिया। सरोज ने कई दिन बाद फोन कर फिर से बुलाया।
मंगलवार दोपहर को दोबारा से फोन आया तो उसके घर चला गया। उसने एक लड़की दिखाई और कमरे में बंद कर दिया। उसी समय दो युवक आए और बोले सीआइए स्टाफ से है। आपने युवती के साथ गलत काम किया है। केस से बचाना चाहते हैं तो एक लाख रुपये देने होंगे। उसके बाद उसके एक जानकार के पास फोन कर एक लाख रुपये की मांग की। सरोज ने कहा कि दो लाख मेरे और एक लाख तुम्हारे। दोनों युवकों ने जानकार के पास पैसे की मांग को लेकर कई बार फोन किया। जब परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर उसका बचाव किया व पुलिस को सूचित किया।
ये भी पढ़ें :-
हिसार में स्कूल बस ने दो स्कूटी और कार में मारी टक्कर, चलती बस को छोड़कर भागा चालक,
राजकीय कालेज हांसी में प्रधान पद के चुनाव भिड़े दो गुट, कालेज छात्रों में चले लाठी-डंडे,
दो भाईयों के खेल में गई छोटे की जान, खड़े आटो को बड़े भाई ने किया स्टार्ट,
Haryana News : बीयर की 1400 पेटियों से भरा ट्रक पकड़ा,
Hisar News : एसपीओ की पिटाई कर फाड़ी वर्दी पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी